पौड़ी: चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत नागद गांव में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. गनीमत रही कि मौके पर अन्य लोग मौजूद थे. उनके शोर मचाने पर भालू उसे छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. जिससे उसकी जान बच पाई. इसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर ग्रामीण का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि वो जंगल में गाय चराने गया था.
जानकारी के मुताबिक, पोखड़ा ब्लॉक के ग्राम सभा गडरी के नागद गांव निवासी धीरेंद्र सिंह (उम्र 55 वर्ष) गांव के पास ही जंगल में अन्य ग्रामीणों के साथ गाय चराने गए थे. इसी बीच अन्य लोग भी अपने मवेशियों को चराने के लिए इधर-उधर निकल गए. जबकि, धीरेंद्र अपनी गाय को चराने के लिए दूसरे लोगों से अलग हो गए. तभी झाड़ियों में दुबके भालू ने अचानक से उन पर हमला कर दिया. इससे पहले वो कुछ समय पाते, तब तक भालू ने उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया.