मुरादाबाद :तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बीबीए तृतीय वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. गर्मी की छुट्टी की वजह से पिता मुरादाबाद आने वाले थे. छात्र ने सुबह पिता को फोन भी किया था और कहा था कि आकर ले जाएं. मृतक छात्र मूल रुप से आगरा का रहने वाला है. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी सिटी का कहना है प्रेम प्रसंग के चलते छात्र ने यह कदम उठाया है.
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई. रविवार दोपहर में बीबीए तृतीय वर्ष के छात्र अक्षत ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी तब हुई जब हॉस्टल के सफाई कर्मचारी अक्षत के रूम के बाहर से गुजर रहे थे. अक्षत के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. इस बात की जानकारी जब हॉस्टल के वार्डन को हुई तो उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. अक्षत के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.