जयपुर: राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने बावरिया गैंग के फरार शातिर को कुख्यात नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शनिवार को पुलिस ने कुख्यात नकबजन दीपक उर्फ कोच्या को गिरफ्तार किया है. आरोपी 5 महीने से फरार चल रहा था. पुलिस की ओर से आरोपी पर 8000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी के खिलाफ दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक इलाके में नकबजनी, पशु चोरी, लूट, डकैती, मोबाइल समेत अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान चलाकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. वारदातों की रोकथाम और आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कठोर कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन और एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई थी.
पढ़ें :दौसा में अंतरराज्यीय बावरिया गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार, प्रदेश में 40 से अधिक वारदातें कबूली - 5 thieves Of Bawaria Gang Arrested
पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और घटनाओं का डाटा एकत्रित करके घटनास्थल और रूट चिन्हित किया. घटना करने का समय और तरीके का विश्लेषण करके सीसीटीवी फुटेजों का तकनीकी विश्लेषण किया गया. डाटा को एकत्रित करके मुखबिरों से संपर्क किया गया. इस दौरान सामने आया कि चाकसू, फुलेरा के बावरिया गैंग के सदस्य वारदाते कर रहे हैं. पिछले कई सालों से लगातार जयपुर, दौसा इलाकों में 100 से ज्यादा चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया था. बावरिया गैंग के सदस्य दुकानों के शटर तोड़कर चोरी, ई-रिक्शा की बैटरी चोरी, मोटरसाइकिल चोरी, पिकअप गाड़ी चोरी, खड़े वाहनों के टायर चोरी, पशु चोरी, मोबाइल चोरी समेत अन्य वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
सांगानेर मानसरोवर समेत आसपास के इलाकों में हुई वारदातों को मध्य नजर रखते हुए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया. करीब 120 सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर पहले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद फरार चल रहे अपराधियों की तलाश की जा रही थी. शनिवार को एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. शनिवार को पुलिस ने गैंग के फरार चल रहे इनामी नकबजन दीपक उर्फ कोच्या को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.