दंतेवाड़ा बीजापुर बार्डर पर एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर, कई नक्सलियों को गोली लगने का शक - Dantewada encounter - DANTEWADA ENCOUNTER
नक्सल मोर्चे पर जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. दंतेवाड़ा और बीजापुर बार्डर एरिया में जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को ढेर कर दिया. एनकाउंटर के बाद मौके से नक्सली का हथियार भी बरामद हुआ है.
दंतेवाड़ा:बस्तर में नक्सलियों पर जवान इन दिनों आफत बनकर टूट रहे हैं. बीजापुर में 13 नक्सलियों को ढेर करने के बाद जवानों के हौसले बुलंद है. शुक्रवार को भी जवानों ने सर्चिंग के दौरान एक हार्डकोर नक्सली को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सली का हथियार भी जवानों ने बरामद कर लिया है. एनकाउंटर में मारे गए नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने संभावना जताई है कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों को भी गोली लगी है.
एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर: दंतेवाड़ा बीजापुर बार्डर एरिया किरंदुल थाना क्षेत्र में पुरंगेल, बड़ेपल्ली,डोडी तुमनार, गमपुर के जंगल में जवानों को नक्सलियों को होने की सूचना मिली. जवानों के पहुंचते ही जंगल और पहाड़ी के बीच एंबुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों की जवाबी फायरिंग के बाद उन्हें भारी पड़ता देकर नक्सली फरार हो गए. मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों को एक पुरुष नक्सली का शव मिला. 12 बोर बंदूक, 3 जिंदा राउंड, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक सामान मिला है. मारे गए नक्सली की पहचना की जा रही है.
बस्तर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ प्लाटून 231 की संयुक्त पार्टी पर निकली थी. जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों की फायरिंग के बाद नक्सली भाग गए. एक नक्सली का शव मिला है. कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सर्चिंग की जा रही है. -आरके बर्मन, एडिशनल एसपी
कई नक्सलियों के घायल होने का जताया शक: सीआरपीएफ, बस्तर फाइटर्स और डीआरजी के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की बात सामने आ रही है. शक जताया जा रहा है कि एनकाउंटर में कई नक्सली बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. पुलिस अफसरों के मुताबिक जवानों की टीम जब सर्चिंग से लौट रही थी तब ये मुठभेड़ हुई. सर्चिंग पर निकले सभी जवान सुरक्षित लौट आए हैं.
2 अप्रैल को 13 नक्सली हुए थे बीजापुर में ढेर:बीजापुर में 2 अप्रैल को जवानों की संयुक्त टीम ने 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. जवानों को ये बड़ी सफलता उस वक्त मिली जब घने जंगलों में हार्डकोर माओवादियों के छिपे होने की सूचना जवानों को मिली. जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए 13 नक्सलियों को मौके पर ही मार गिराया.