छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर दशहरा में माईजी की डोली का भव्य स्वागत, निभाई गई मावली परघाव रस्म, उमड़ी भीड़

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व की मावली परघाव रस्म शनिवार की रात अदा की गई. इस रस्म को देखने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

MAWALI PARGHAV RASM Completed
निभाई गई मावली परघाव रस्म (ETV Bharat)

बस्तर : विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व की एक और महत्वपूर्ण मावली परघाव रस्म शनिवार की रात अदा की गई. दो देवियों के मिलन के इस रस्म को जगदलपुर दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण कुटरूबाढ़ा में निभाई गई. इस रस्म को देखने हर साल की तरह शनिवार रात भी बड़ी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ा था.

माईजी की डोली का भव्य स्वागत : परंपरा के मुताबिक, दंतेवाड़ा से मावली देवी की छत्र डोली और दंतेश्वरी के छत्र को जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर लाया गया. दंतेवाड़ा से पहुंची माईजी की डोली और छत्र का भव्य स्वागत राजपरिवार सदस्य कमलचंद भंजदेव और बस्तरवासियों ने किया. आतिशबाजियां की गई, फूलों की बारिश की गई. माईजी की डोली का स्वागत की परम्परा को देखने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे.

राजपरिवार सदस्य ने की पूजा अर्चना : बस्तर दशहरा की परम्परा के अनुसार, बस्तर राजपरिवार सदस्य कमलचंद भंजदेव ने माईजी की डोली की पूजा अर्चना की. जिसके बाद माईजी की डोली को दशहरा पर्व समापन होने तक मंदिर के भीतर रखा गया है. बस्तर दशहरा के दौरान होने वाली महत्वपूर्ण रस्म भीतर रैनी और बाहर रैनी, कुटुम जात्रा, काछन जात्रा में डोली और छत्र को शामिल किया जाएगा.

बस्तर दशहरा का ऐतिहासिक महत्व : दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण में मनाए जाने वाले मावली परघाव रस्म को देखने हजारों की संख्या में हर साल लोग पहुंचते हैं. 600 साल पहले रियासतकाल से इस रस्म को धूमधाम से मनाया जाता है. बस्तर के महाराजा रुद्र प्रताप सिंह डोली का भव्य स्वागत करते थे. यह परंपरा आज भी बस्तर में बखूबी निभाई जाती है.

बस्तर राजपरिवार की कुलदेवी हैं माईजी : मान्यता के अनुसार, देवी मावली कर्नाटक राज्य के मलवल्य गांव की देवी हैं, जो छिन्दक नागवंशी राजा द्वारा उनके बस्तर के शासनकाल में लाई गई थीं. छिंदक नागवंशी राजाओं ने 9वीं और 14वीं शताब्दी तक बस्तर में शासन किया. इसके बाद चालुक्य वंश के राजा अन्नम देव ने जब बस्तर में अपना नया राज्य स्थापित किया, तब उन्होंने देवी मावली को अपनी कुलदेवी के रूप में मान्यता दी. मावली देवी का बस्तर दशहरा पर्व में यथोचित सम्मान और स्वागत करने के लिए मावली परघाव रस्म शुरू की गई.

दशहरा समापन तक यहां रहेंगी माईजी : जानकारों के मुताबिक, दंतेवाड़ा से आई मावली देवी की डोली का स्वागत करने बस्तर राजपरिवार सदस्य, राजगुरु और पुजारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि राजमहल से मंदिर के प्रांगण तक आते हैं. उनकी अगवानी और पूजा अर्चना के बाद माईजी की डोली को बस्तर के राजकुमार कंधों पर उठाकर राजमहल स्थित देवी दंतेश्वरी के मंदिर में लाकर रखते हैं. साथ ही दशहरे के समापन पर इसकी ससम्मान विदाई की जाती है.

बस्तर दशहरा में काला जादू की अनोखी रस्म,निशा जात्रा रक्त भोग से मां होती है प्रसन्न
बस्तर दशहरा में कैसे होती है बेल पूजा रस्म, जानिए यहां
बस्तर दशहरा 2024, बेल पूजा का विशेष महत्व, एक दूसरे को हल्दी लगाने की रस्म
Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details