बेमेतरा: नगरीय निकाय चुनाव से पहले बेमेतरा में शराब पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. बेमेतरा पुलिस ने तीन दिन के भीतर तीसरी बार शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. लगातार शराब पकड़े जाने के बाद पुलिस की टीम भी हैरान है. तीन बार जो शराब की खेप जब्त की गई है वो मध्य प्रदेश से लाई गई है. बेमेतरा में अबतक 1240 पेटी शराब पकड़ी जा चुकी है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ भी जारी है.
तीन दिन में शराब की तीन खेप बरामद: बेमेतरा आबकारी विभाग ने बुधवार के दिन 24 पेटी शराब पकड़ी थी. गुरुवार को बेरला पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 445 पेटी शराब पकड़ी. पकड़े गए शराब के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला कि शराब को मध्य प्रदेश के देवास से लाया गया था. गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को एक बार फिर 770 पेटी शराब पकड़ी गई. शराब को कंटेनरे में छुपाकर लाया जा रहा था. ये भी शराब भी मध्य प्रदेश से लाई गई थी.
11 तारीख को है मतदान: नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से पहले इस तरह से शराब का पकड़ा जाना कई बड़े सवाल खड़े करता है. शराब को जिस तरह से चोरी छिपे लाया जा रहा है उससे शक है कि कहीं इसका इस्तेमाल चुनाव से पहले तो नहीं किया जाएगा. पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है.