बड़वानी :शहर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 1 किलो 755 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा है. आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है. थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने रविपार शाम 7 बजे शहर कोतवाली थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसपी जगदीश डावर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को शराब माफिया, भूमाफिया, खनन माफिया और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मध्यप्रदेश में शहर से लेकर गांवों तक गांजे की तस्करी, जहां चाहो वहां उपलब्ध
बड़वानी में पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा है. उसके पास से पौने दो किलो गांजा बरामद किया गया है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 4 hours ago
एसपी के दिशा निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा माफिया के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संतोष जाधव नाम का व्यक्ति राजघाट रोड पर गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है. टीआई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को रवाना किया. पुलिस जब मुखबिर के बताए स्थान राजघाट रोड शमशान के पास पहुंची तो युवक भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. नाम पता पूछते पर अपना नाम संतोष पिता प्रेमलाल जाधव निवासी कनासिया फलिया ग्राम थिगली बताया.
- इंदौर NCB का सागर में एक्शन, 1 करोड़ से ज्यादा का गांजा बरामद, इंटर स्टेट नेटवर्क का किया भंडाफोड़
- हरियाणा के 4 गांजा तस्करों को मुरैना पुलिस ने पकड़ा, 50 किलो गांजा और होंडा सिटी कार जब्त
प्लास्टिक की थैली में लिए था डेढ़ किलो से ज्यादा गांजा
पुलिस ने जब संतोष की तलाशी ली तो प्लास्टिक की थैली में 1 किलो 755 ग्राम गांजा पाया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. बता दें कि मध्यप्रदेश में गांजे की तस्करी बढ़ती जा रही है. गांजे की खेप उत्तराखंड से लगातार मध्यप्रदेश में हो रही है. सभी जिलों में गांजे की तस्करी व्यापक स्तर पर हो रही है. पुलिस भी लगातार कार्रवाई करती है लेकिन तस्कर अपने काम में लगे हैं.