मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी जिले में स्कूल स्टूडेंट्स करेंगे साइकिल की सवारी, जानिए क्या हैं पात्रता की शर्तें - STUDENTS FREE BICYCLE SCHEME

बड़वानी जिले में आधा सत्र बीतने के बाद स्टूडेंट्स को साइकिल मिलने की आस बढ़ी है. इन्हें असेंबल करने का काम चल रहा है.

students free bicycle scheme
छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की जाएंगी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 11:23 AM IST

बड़वानी :नया शिक्षा सत्र शुरू होने के 5 माह बीतने के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की जाएंगी. अभी भी ये तय नहीं है कि ये साइकिल स्टूडेंट्स को कब तक मिल पाएंगी. शिक्षा विभाग ने फिलहाल जिले में कक्षा 9 के 4626 विद्यार्थियों का चयन कर सूची तैयार की है. शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि साइकिलें मिलते ही वितरण किया जाएगा. साइकिलों को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है.

साइकिलों के पार्ट्स जोड़कर तैयार करने का काम तेज

बड़वानी जिला मुख्यालय पर अंजड़ नाका के पास इंद्रजीत छात्रावास परिसर में झारखंड के कर्मचारी साइकिलों के पार्ट्स जोड़कर तैयार करने में जुटे हैं. बताया जाता है कि अब तक सैकड़ों की संख्या में साइकिलें तैयार कर ली गई हैं. इन साइकिलों का बीआरसी कार्यालयों के माध्यम से स्कूलों में वितरण होगा. छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रकार की साइकिलें तैयार की जा रही हैं. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार जिले के 7 विकासखंडों में कुल 4626 विद्यार्थियों को साइकिल वितरण होना है. इसमें छात्रों की संख्या 2456 और छात्राओं की संख्या 2170 है.

बड़वानी में कर्मचारी साइकिलों के पार्ट्स जोड़कर तैयार करने में जुटे (ETV BHARAT)

दो किमी से अधिक दूरी वाले स्टूडेंट्स को मिलेंगी साइकिल

निःशुल्क साइकिल प्रदाय योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थी, जोकि शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत हैं, वह जिस ग्राम का निवासी है और वहां स्कूल नहीं हैं और वे पढ़ाई के लिए किसी अन्य ग्राम या शहर के शासकीय स्कूल में जाते हैं, उन्हें निःशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिलेगा. बड़वानी डीईओ शीला चौहान ने बताया "जिले में कुल 160 हायर सेकंडरी व हाई स्कूल हैं. इस बार 2456 छात्र व 2170 छात्राओं का चयन किया है. जिले में साइकिल पहुंचने लगी हैं. जैसे ही साइकिलें असेंबल होंगी, चयनित छात्र-छात्राओं को वितरण शुरू किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details