मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में दलित सरकारी टीचर ने किया सुसाइड, CM राइज स्कूल के टीचर सहित 3 पर केस दर्ज - Barwani Dalit Teacher Suicide

बड़वानी में एक दलित शिक्षक को आत्महत्या के उकसाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों पर शिकायत दर्ज कराई है. आरोपियों में एक सीएम राइज स्कूल का टीचर है. आरोपियों ने दलित शिक्षक पर पैसों का दबाव बनाया था.

BARWANI DALIT TEACHER SUICIDE
बड़वानी में दलित सरकारी टीचर ने किया सुसाइड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 9:14 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 9:33 PM IST

बड़वानी: जिले के सेंधवा क्षेत्र में एक दलित सरकारी शिक्षक ने आत्महत्या कर ली थी. मामले की पुलिस जांच कर चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि चौथा आरोपी सीएम राइज का टीचर फरार है. बताया जा रहा है कि सूदखोरी से परेशान होकर टीचर ने मौत को गले लगाया. पुलिस का मृतक के पास सुसाइड नोट मिला था. जिसमें इन चारों का नाम लिखा था और ब्याज के पैसे को लेकर दबाव बनाने की बात लिखी थी.

बड़वानी में दलित सरकारी टीचर ने किया सुसाइड (ETV Bharat)

दलित सरकारी शिक्षक ने किया सुसाइड

दरअसल, 11 जून को बड़वानी के सेंधावा थाना स्थित चीजबा गांव में एक दलित सरकारी शिक्षक ने सुसाइड कर लिया था. दलित शिक्षक संतोष बागड़ी ने सुसाइड से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा था. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने शव के पास सुसाइड नोट पाया, जिसमें मृतक ने चार लोगों के नाम लिखे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीचर मनोज मराठे, दुकानदार गोकूल राठौर, फाइनेंसर अजय जोशी और अमित शर्मा के खिलाफ बीती रात एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने इन पर हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

यहां पढ़ें...

"अब और बर्दाश्त नहीं होता, मैं मर रही हूं.", मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO सुसाइड केस में पति व सास के खिलाफ FIR

पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, गर्भवती किशोरी ने अस्पताल में दम तोड़ा, ममेरे भाई ने किया था दुष्कर्म -

सीएम राइज स्कूल की टीचर फरार

पुलिस ने ती आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी टीचर मनोज मराठे फरार हो गया. ये चारों आरोपी ब्याज पर राशि देने का काम भी करते थे. बताया जा रहा है कि मनोज मराठे को पुलिस गिरफ्तार की खबर मिल गई थी, जिसके बाद वह स्कूल में मेडिकल लीव लेकर भाग गया. मनोज मराठे प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है. पुलिस मनोज मराटे की तलाश कर रही है.

Last Updated : Jul 17, 2024, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details