बड़वानी:'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान के तहत मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बड़वानी पहुंचे. यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए जीतू पटवारी ने कहा, ''मुख्यमंत्री मोहन यादव की जितनी तारीफ करो उतना कम है. वे हर बार 5 हजार करोड़ से कम का कर्ज नहीं लेते हैं. मंत्रियों को खुली छूट दे रखी है. खूब लूटो मध्य प्रदेश को.''
सौरभ शर्मा मामले में लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, ''मध्य प्रदेश में राम राज्य आ गया है, क्योंकि यहां 55 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये एक कार में खुले पड़े रहते हैं. एक महीना बीतने के बाद भी इस धनराशि का कोई मालिक सामने नहीं आया है.' उन्होंने सौरभ शर्मा मामले में गंभीर आरोप लगाए और जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए. उनके मुताबिक, ''इस मामले की जांच तीन विभाग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.''
सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया जाए
जीतू पटवारी ने कहा कि, ''मामले में किसी को गिरफ्तार या पूछताछ नहीं की गई है. जाहिर है जांच रुक गई है. इसके पीछे कौन है इसका पता लगाना जरूरी है.'' जीतू पटवारी ने जांच को जल्द और पारदर्शी तरीके से अंजाम देने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके.जीतू पटवारी ने सरकार से यह मांग की कि सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी की जाए और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि भ्रष्टाचार का सच सामने आ सके.''