इंदौर: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौजूद एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई. वहीं सूचना पर पहुंची हरियाणा की पेट्रोलिंग टीम ने फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाला. पेट्रोलिंग टीम की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाया. पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि घटित नहीं हुई है. हालांकि फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो गया.
प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग
पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड का है. सांवेर रोड पर मौजूद एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आगजनी की घटना घटित हुई. देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री जलकर खाक होने लगी. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए. तकरीबन 8 से 10 पानी के टैंकरों के माध्यम से प्लास्टिक फैक्ट्री पर दमकल विभाग की टीम ने काबू पाया. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किस तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
फैक्ट्री में फंसे थे दो मजदूर
वहीं, घटना के समय दो मजदूर फैक्ट्री में फंस गए थे. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी हरियाणा से आई हुई पेट्रोलिंग टीम को लगी तो टीम ने फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाला. उसके बाद दमकल विभाग ने इस पूरे ही मामले में आगजनी की घटना पर काबू पा लिया है.
हरियाणा की टीम करती है फैक्ट्री एरिया में पेट्रोलिंग
बता दें कि, इंदौर में उद्योगपतियों द्वारा एक प्राइवेट एजेंसी की भी आग बुझाने के लिए सेवा ली जा रही है. जिसके चलते देर रात से अल सुबह तक हरियाणा से आई हुई टीम के द्वारा फैक्ट्री एरिया में पेट्रोलिंग की जाती है. इस आगजनी की घटना की जानकारी सबसे पहले उसी पेट्रोलिंग टीम को लगी. उसके बाद उन्होंने दमकल विभाग की टीम को सूचना दी.
- बैतूल बाजार में लगी भीषण आग, सुबह तक काबू पाने में जुटी रही फायर ब्रिगेड की टीम
- विदिशा में स्कूल बस धू-धू कर जलने लगी, पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने लगाई दौड़
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
दमकल विभाग के सब इंस्पेक्टर शिवनारायण शर्मा ने बताया कि, ''प्लास्टिक फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी. घटनाक्रम में फैक्ट्री में रखा हुआ लाखों रुपए का प्लास्टिक जलकर खाक हो गया है. माना जा रहा है कि आगजनी की घटना संभवत शॉर्ट सर्किट के कारण घटित हुई है. फिलहाल दमकल विभाग और बाणगंगा पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.''