मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधी रात में गरीबों के मसीहा बने कलेक्टर, एक-एक के पास जाकर बांटे कंबल - BARWANI COLLECTOR NIGHT ACTION

बड़वानी के कलेक्टर ने भीषण ठंड के बीच देर रात खुले में सो रहे लोगों का हाल जाना, जरूरतमंदों को कंबल बांटे.

Barwani Collector Night Action
बेघरों से चर्चा करते कलेक्टर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 2:17 PM IST

बड़वानी:जिले के कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे देर रात जरूरतमंदों को कंबल बांटते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है जब कलेक्टर ने शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया और ठंड की मार झेल रहे लोगों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने नगर निकाय द्वारा जलाई गई अलाव की व्यवस्था का भी जायजा लिया. निरीक्षण करते हुए उन्हें काफी लोग खुले में रात गुजारते दिखाई दिए, जिसके बाद कलेक्टर ने सभी जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए और बाहर सो रहे लोगों को रेन बसेरा में पहुंचाने की व्यवस्था की.

कलेक्टर ने देखी अलाव की व्यवस्था

कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने अस्पताल परिसर, रंजीत क्लब और बस स्टैंड समेत कई जगहों का निरीक्षण किया. उन्हें कई जगहों पर अलाव के पास लोग खड़े हुए दिखाई दिए. इस दौरान लोगों से चर्चा कर उनका हाल जाना और जानकारी प्राप्त की. कलेक्टर ने नगरपालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि जहां भी जरूरत है, वहां अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए. इस काम में कुछ कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए जिससे अलाव नियमित रूप से जलती रहे.

आधी रात में गरीबों के मसीहा बने कलेक्टर (Etv Bharat)

खुले में सोता मिला मजदूर और बच्चा

कलेक्टर ने इस दौरान कई लोगों से बाहर सोने की वजह जानने की कोशिश की. एक व्यक्ति कोर्ट चौराहे पर बने एक बगीचे में मासूम बच्चे के साथ आराम करते दिखाई दिया. उनसे खुले में सोने की वजह पूछने पर कलेक्टर ने बताया, "गांव से आया हूं, मजदूरी करने के बाद अपने बच्चे के साथ यहीं आराम करने के लिए लेट गया हूं." कलेक्टर ने उसे दो कंबल दिए और नगरपालिका के कर्मियों को रेन बसेरा ले जाने को कहा.

रेन बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण

रेन बसेरा में मजदूरों को भेजे जाने के बाद उन्होंने खुद वहां जाकर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया. साथ ही वहां रह रहे लोगों से चर्चा की. उन्होंने नगरपालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि वे रेन बसेरा के फ्लेक्स चौराहों और बस स्टैंड पर लगाएं, जिससे खुले में सोने वाले लोग रेन बसेरा में आकर निःशुल्क रात्रि विश्राम कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details