बड़वानी: रानीपुरा इलाके में मौजूद महालक्ष्मी मंदिर में वैसे तो अभिषेक-पूजन, श्रृंगार और महाआरती पूरे साल होती है. लेकिन इस साल दीपोत्सव की अलग ही रौनक है. 200 साल से ज्यादा पुराने इस मंदिर में दीपावली के मौके पर हर दिन अलग थीम पर फूल बंग्ला सजाया जा रहा है. ये मंदिर कई मायनों में खास है. इसमें कमल आसन पर वरद मुद्रा यानि दान देने की मुद्रा में गजलक्ष्मी विराजित हैं.
200 साल से भी ज्यादा पुरानी है मंदिर
दिपावली के मौके पर सुबह 3 बजे अभिषेक पूजन के साथ 6 बजे पट खुल गया था. दिनभर दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खुला रहेगा. तीसरी पीढ़ी से मंदिर में सेवा करने वाले पंडित राहुल शुक्ला ने कहा कि "ये मंदिर पोरवाड़ समाज के अधीनस्थ होकर 200 साल से भी ज्यादा पुराना है. एक भक्त को स्वप्न आने पर राजस्थान से नदियां पार कर नाव से प्रतिमा को यहां लाया गया था."
सुबह-सुबह अभिषेक
12 साल पहले इसका जीर्णोद्धार कराने के बाद अब ये बड़े स्वरूप में है. दिपावली पर अलसुबह से अभिषेक, पूजन के बाद 6 बजे पट खोले गए. इसके बाद 8 बजे आरती हुई. पंचमेवा, पान और रबड़ी सहित विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा.