बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर व हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की दो करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रीज किया था. इधर विरधाराम की मंगलवार को कानपुर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. विरधाराम अपने दो दोस्तों के साथ कार में सवार होकर गया जी (बिहार) धार्मिक प्रोग्राम के लिए जा रहा था. इस दौरान बिल्हौर कानपुर में ट्रेलर के पीछे से कार अंदर घुस गई. इससे विरधाराम की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य घायल हो गए.
जिले के गालाबेरी सरपंच प्रतिनिधि अचलाराम के अनुसार सोमवार को गालाबेरी गांव निवासी विरधाराम उसके दोस्त वीरेंद्र और चूनाराम के साथ बाड़मेर से चार पहिया गाड़ी में सवार होकर बिहार के गया जी के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान मंगलवार अलसुबह कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बिल्हौर के पास आगे चल रहे ट्रेलर के पीछे से कार अंदर घुस गई. जिसके बाद कार सवार विरधाराम सहित तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.