राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो करोड़ की संपत्ति फ्रीज, अगले दिन हिस्ट्रीशीटर की हुई मौत, जानें पूरा मामला - HISTORY SHEETER DEATH

बाड़मेर पुलिस ने तस्कर और हिस्ट्रीशीटर की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रीज किया था. वहीं, अगले दिन मंगलवार को उसकी मौत हो गई.

History Sheeter Viradharam Died
तस्कर व हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की मौत (ETV Bharat Died)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 3:08 PM IST

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर व हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की दो करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रीज किया था. इधर विरधाराम की मंगलवार को कानपुर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. विरधाराम अपने दो दोस्तों के साथ कार में सवार होकर गया जी (बिहार) धार्मिक प्रोग्राम के लिए जा रहा था. इस दौरान बिल्हौर कानपुर में ट्रेलर के पीछे से कार अंदर घुस गई. इससे विरधाराम की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य घायल हो गए.

जिले के गालाबेरी सरपंच प्रतिनिधि अचलाराम के अनुसार सोमवार को गालाबेरी गांव निवासी विरधाराम उसके दोस्त वीरेंद्र और चूनाराम के साथ बाड़मेर से चार पहिया गाड़ी में सवार होकर बिहार के गया जी के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान मंगलवार अलसुबह कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बिल्हौर के पास आगे चल रहे ट्रेलर के पीछे से कार अंदर घुस गई. जिसके बाद कार सवार विरधाराम सहित तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें :बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्कर की दो करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने किया फ्रीज - BARMER POLICE IN ACTION

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तीनों को गाड़ी से बाहर निकालकर कानुपर हॉस्पिटल लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने विरधाराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, वीरेंद्र गोदरा और चूनाराम दोनों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जानकारी मिलने पर कानपुर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में शोक की लहर छा गई.

बता दें कि बाड़मेर पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर व हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की संपत्ति को फ्रीज किया था. बाड़मेर पुलिस ने पहली बार इस तरह की कार्रवाई करते हुए विरधाराम के आलीशान बंगला, कार और तीन बसों को फ्रीज किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details