झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: झामुमो का अभेद्य किला है बरहेट! जानिए बीजेपी कैसे देगी हेमंत को चुनौती - Jharkhand Assembly Election 2024

Jharkhand Assembly Election 2024. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी कमर कस चुकी हैं. झारखंड की सबसे हॉट माने जाने वाली सीट में से एक है बरहेट विधानसभा सीट. इस सीट से हेमंत सोरेन चुनाव लड़ते हैं. इस बार क्या है यहां के राजनीतिक समीकरण जानिए इस रिपोर्ट में.

Jharkhand Assembly Election 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2024, 2:13 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 2:22 PM IST

गोड्डा: राजनीतिक रूप से हॉट सीट कही जाने वाले बरहेट सीट के मौजूदा विधायक हेमंत सोरेन हैं. बरहेट सीट झामुमो के दबदबे वाली सीट मानी जाती है. यह विधानसभा क्षेत्र साहिबगंज और गोड्डा जिले में फैला हुआ है.

साहिबगंज जिले में बरहेट और पतना प्रखंड आता है, तो वहीं गोड्डा जिले में सुन्दरपहाड़ी और बोआरीजोर प्रखंड के 6 पंचायत आते हैं. बरहेट विधानसभा सीट में आदिवासी और मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है. माना जाता है कि इस क्षेत्र में करीब 71 प्रतिशत संथाल और पहाड़िया आदिवासी और 10 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं. झामुमो की दोनों समुदायों में झामुमो अच्छी पकड़ है. यही वजह है कि बरहेट सीट झामुमो की सबसे सेफ सीटों में से एक है.

हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

बरहेट सीट पर 1990 से लगातार झामुमो जीतता आ रहा है. इस सीट से चार बार हेमलाल मुर्मू 1990, 1995, 2000 और 2009 में झामुमो के टिकट पर चुनाव जीते. वहीं 2005 में जब हेमलाल मुर्मू सांसद बन गए तो यहां से थॉमस सोरेन ने झामुमो से जीत दर्ज की. 2014 और 2019 में हेमंत सोरेन इस सीट से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन एक बार फिर बरहेट सीट से ही उम्मीदवार होंगे.

बरहेट विधानसभा सीट का इतिहास

2019 में बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
हेमंत सोरेन झामुमो 73,725
सिमन मालतो भाजपा 47,985
होपना टुडू झाविमो 2622
2014 में बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
हेमंत सोरेन झामुमो 62,515
हेमलाल मुर्मू भाजपा 38,428
सिमन मालतो झाविमो 14,161
2009 में बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
हेमलाल मुर्मू झामुमो 40,621
विजय हांसदा निर्दलीय 20,303
2005 में बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
थॉमस सोरेन झामुमो 42332
सिमन मालतो बीजेपी 28,593
बरहेट विधानसभा चुनाव परिणाम 2000
प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम प्राप्त मत
हेमलाल मुर्मू झामुमो 66,599
लोरेंस हांसदा कांग्रेस 28,473

भाजपा के लिए बरहेट सीट पर जीत बड़ी चुनौती है. अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसी क्षेत्र के भोगनाडीह से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी. बीजेपी लगातार घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा उठा रही है. ये मुद्दा इस विधानसभा सीट पर कितना काम करेगी ये कहना मुश्किल है. इस सीट पर पार्टी से कौन उम्मीदवार होगा इसके लिए भी मंथन किया जा रहा है.

बरहेट सीट पर बीजेपी में जिन नामों की चर्चा है उनमें सिमन मालतो का नाम सबसे ऊपर है. पिछले चुनाव में भी भाजपा से सिमन मालतो ही उम्मीदवार थे. सिमोन आदिम जनजाति से आते हैं और आदिम जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. बरहेट आदिम जनजाति की अच्छी आबादी है ऐसे में इनकी दावेदारी मजबूत है. वहीं, दूसरी तरफ रेणुका सोरेन के नाम की भी चर्चा की जी रही है. रेणुका पहले साहिबगंज जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं. इनके पति लालू भगत के बरहेट के बड़े व्यवसायी हैं. एक नाम गमियाल हेमब्रम का भी है जो पिछली विधानसभा चुनाव में आजसू से चुनाव लड़ चुके हैं. फिलहाल भाजपा में सक्रिय हैं. इसके अलावा इस बात की भी चर्चा है कि लोबिन हेंब्रम अपने बेटे के लिए भी टिकट की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी बीजेपी ने किसी का भी नाम फाइनल नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: जामा विधानसभा सीट पर खतरे में झामुमो का दबदबा? आमने-सामने होंगे देवर-भाभी - Jharkhand Assembly Elections 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: गांडेय से 'कल्पना' फिर भरेगी उड़ान, या खिलेगा कमल - Jharkhand Assembly Elections 2024

Last Updated : Oct 3, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details