उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में बिलवा हाईवे पर जौ से लदा ट्रक चलती कार पर पलटा, बैंक मैनेजर की मौत

बरेली में भोजीपुरा इलाके में बिलवा हाईवे बाईपास पर जौ से लदा ट्रक एक कार पर पलट गया. दुर्घटना में कार सवार बैंक मैनेजर की जान (Bank Manager Dies in Accident) चली गई. हादसे के बाद ट्रक में लदे जौ के बोरे पूरी सड़क पर बिखर गए. इससे करीब एक घंटे तक लंबा जाम लगा रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 2:23 PM IST

बरेली में बिलवा हाईवे पर हादसा. देखें खबर

बरेली : बरेली में भोजीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बिलवा हाईवे बाईपास के पास जौ के बोरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर चलती कार पर पलट गया. हादसे में कार सवार बैंक मैनेजर की मौत हो गई. वहीं ट्रक में लदे बोरे पूरी सड़क पर बिखरने की वजह से हाईवे पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और मजदूरों की मदद से बोरे हटवा कर यातायात बहाल कराया.


पुलिस के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा स्थित बड़े बाईपास पर जौ से भरा ट्रक लखनऊ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान ट्रक असंतुलित होकर बगल से गुजर रही कार पर पलट गया. कार हेमंत कुमार राणा पुत्र श्याम सिंह राणा निवासी डिफेंस काॅलोनी थाना इज्जतनगर चला रहे थे. ट्रक पलटने से जौ भरे बोरे कार पर गिर पड़े और कुछ रोड पर बिखर गए.

सूचना पर भोजीपुरा थाने से प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह थाने के फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बोरों को क्रेन से हटवाना शुरू किया. सीओ नितिन कुमार और एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जौ भरे बोरे हटवाए जा सके और बेसुध हालत में कार सवार हेमंत कुमार राणा को मेडिकल काॅलेज पहुंचाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हेमंत राणा पंजाब सिंधु बैंक बेहटा रामपुर में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात थे.



प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि हाईवे पर चलती कार पर जौ लदे ट्रक के पलटने की सूचना मिलते ही भोजीपुरा थाने से प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह समेत आसपास के थानों की पुलिस पहुंच गई थी. सीबीगंज, इज्जतनगर, भोजीपुरा और बिथरीचैनपुर की पुलिस की मदद से जौ के बोरों के ढेर में दबे कार चालक बैंक मैनेजर को निकाल कर मेडिकल काॅलेज पहुंचाया गया था. जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

यह भी पढ़ें : बरेली में बस कंडक्टर ने मजदूर को दिया धक्का, पहिए के नीचे दबकर हुई मौत

यह भी पढ़ें : रेलवे क्रॉसिंग पर गाना सुनना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details