बरेली : अलीगंज थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव की अस्थायी गौशाला में ठंड के चलते चार गोवंशों की मौत हो गई. जिसके बाद जिला अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. इस पर अलीगंज थाने में ग्राम प्रधान पति सहित तीन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के अनंतपुर में बनी गौशाला की देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान और गौशाला के केयर टेकर की है. इनकी लापरवाही के चलते गोवंशों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. अलीगंज थाना क्षेत्र के अनंतपुर स्थित गौशाला में 4 गोवंशों के ठंड से मारने की जानकारी जिला प्रशासन के सामने आई.
इसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित कई अधिकारियों ने गौशाला का निरीक्षण किया. यहां गौशाला में चार गोवंश मृत पाए गए. मृत मिले गौवंशों के शवों का पशु चिकित्सकों को तीन सदस्यीय टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें मौत का कारण ठंड की वजह आई.
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी वर्मा ने बताया कि जानकारी के बाद अलीगंज थाना क्षेत्र की एक गौशाला का निरीक्षण किया गया. जहां चार गोवंश मृत पाए गए. जिसमें दो बच्चे थे, सभी का डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम में गोवंशों की मौत का कारण ठंड लगना बताया गया है. गौशाला में 24 गोवंशों के काम होने की भी जानकारी सामने आई है. उसकी जांच कराई जा रही है, पर ग्राम प्रधान पति के द्वारा बताया गया था कि 24 गोवंश गौशाला से भाग गए थे.