उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH VIDEO : बरेली में जुआरियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, सिपाही और दारोगा घायल - ATTACK ON POLICE IN BAREILLY

Attack on Police in Bareilly : मामले में 15 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नौ लोग गिरफ्तार.

घायल पुलिककर्मी.
घायल पुलिककर्मी. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 6:08 AM IST

बरेली :प्रेमनगर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान जुआ खेल रहे कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में एक दारोगा और एक सिपाही को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने 15 नामजद और 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

बरेली में पुलिस टीम पर जुआरियों का हमला. (Video Credit : ETV Bharat)

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में अशरफ खान चौकी के पास दीपावली की रात को दारोगा शुभम चौधरी सिपाही मनीष के साथ गश्त कर रहे थे. इस दौरान गली में कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोगों ने दारोगा शुभम चौधरी और सिपाही मनीष के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में दारोगा शुभम चौधरी और सिपाही मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस की गिरफ्त में मारपीट करने के आरोपी. (Photo Credit : ETV Bharat)


प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि गश्त पर गए दारोगा शुभम चौधरी और सिपाही मनीष के साथ जुआ खेलने वालों ने मारपीट है. दोनों पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया था. आरोपियों की धरपकड़ में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में 15 नामजद और 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.

दारोगा ने खुद को मंदिर में किया बंद

सिपाही को पीटते रहे लोग पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि दीपावली की रात गश्त के दौरान दारोगा शुभम चौधरी और सिपाही मनीष पर जुआ खेल रहे लोगों ने हमला कर दिया था. आरोपियों ने सिपाही और दारोगा के साथ ईंटों-डंडों से मारा पीटा. इस दौरान दारोगा ने भाग कर मंदिर में खुद को बंद कर अपनी जान बचाई. इस दौरान सिपाही को आरोपी पीटते रहे. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों का माफी मांगते वीडियो वायरल

बरेली प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमले के आरोपी गिरफ्त में आने के बाद हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं. इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बरेली एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में अशोक पुत्र राम प्रकाश, राहुल पुत्र वीरपाल, वरुण कुमार पुत्र अरुण कुमार, अर्जुन पुत्र लक्ष्मी प्रसाद, कुनाल पुत्र विजय, आदेश पुत्र रमेश चन्द्र, धीरज पुत्र अशोक, विपिन पुत्र रोशन लाल और रमेश चन्द्र पुत्र भीम चन्द्र को गिरफ्तार किया गया है. सभी होली चौक बांके की छावनी थाना प्रेमनगर जिला बरेली के रहने वाले हैं. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में पुलिस पर हमला; नोटिस तामील कराने गई टीम पर महिलाओं ने किया पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल - Attacked on UP Police

यह भी पढ़ें : पुलिस पर हमला ; झगड़ा शांत कराने के दौरान दबंगों ने एलआईयू सिपहियों के साथ कर दी मारपीट - Clashes with police in Mathura

Last Updated : Nov 2, 2024, 6:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details