बारां: बीते एक सप्ताह से जिले के शाहबाद क्षेत्र में आ रहे कुपोषण के मामले पर जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने कहा है कि दूषित पेयजल व सहरिया जनजाति के लोगों के पलायन कर जाने की वजह से ही क्षेत्र में कुपोषण फैल रहा है.
जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने कहा कि हालांकि सरकार कुपोषण को मिटाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं सहरिया जनजाति के लिए चला रही है. इस क्षेत्र में बच्चों को पूरक पोषाहार भी दोगुना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में कुपोषण के 2 बड़े कारण निकल के सामने आए हैं. एक तो बारिश के समय में पेयजल दूषित हो जाता है, जिससे बच्चों में उल्टी दस्त की शिकायत व डायरिया हो जाता है. जिसके चलते बच्चे बीमार पड़ जाते हैं. वहीं दूसरा कारण यह है कि सहरिया जनजाति के लोग काम को लेकर पलायन कर जाते हैं और पलायन के दौरान अपने बच्चों के खान-पान पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और जब यह पलायन से वापस लोटते हैं. ऐसे बच्चे भी कुपोषण के शिकार हो जाते हैं.