उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई की हत्या, आरोपी फरार - BARABANKI NEWS

बाराबंकी में छोटे भाई ने जमीनी विवाद में बड़े भाई की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat
जमीनी विवाद में बड़े भाई की हत्या (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 7:07 PM IST

बाराबंकी: जिले में जमीनी विवाद में एक शख्स ने अपने सगे बड़े भाई की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंचकर मौके से साक्ष्य इकट्ठा किये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई की तलाश शुरू कर दी है.

सफदरगंज थाना क्षेत्र के झलिहा गांव के रहने वाले 52 वर्षीय परशुराम पुत्र स्वर्गीय कल्लू मंगलवार को अपने घर के बगल में फावड़े से नींव खोद रहे थे. तभी बगल में रहने वाले उनके सगे भाई 60 वर्षीय विशेषर पुत्र स्वर्गीय कल्लू ने इसका विरोध किया, तो दोनों में विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि परशुराम ने अपने भाई विशेषर पर फावड़े से हमला कर दिया.फावड़ा लगते ही विशेषर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें -जीजा ने साले को गुटखे में जहर खिलाकर मारा, चार महीने बाद आई विसरा रिपोर्ट से हुआ खुलासा - LUCKNOW NEWS

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह मौका पर पहुंचे. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर घटनास्थल और आसपास से साक्ष्य इकट्ठा किये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों सगे भाइयों में विवाद हुआ था हैं. दोनों में काफी पहले घर और जमीन का बंटवारा भी हो चुका था. दोनों अलग-अलग रहते भी थे. दोनों के मकान सटे हुए हैं. घर के सामने नींव बनाने के दौरान विवाद हुआ, जिसमें आरोपी ने अपने बड़े भाई को फावड़ा मार दिया. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें -बीमा रकम पाने के लिए पिता का मर्डर किया, बेटे ने सड़क पर फेंकी लाश - SON KILLS HIS FATHER IN KARNATAKA

ABOUT THE AUTHOR

...view details