बाराबंकी : सफदरगंज थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा बाराबंकी पुलिस ने कर दिया है. पुलिस का दावा है कि हत्या युवक की पत्नी ने ही अपने पूर्व परिचित दोस्त के साथ मिलकर कराई थी. पुलिस ने युवक की हत्या में शामिल उसकी पत्नी और पत्नी के दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों की निशानदेही पर शिवमंगल की जैकेट का एक बटन, हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा और एक मोबाइल बरामद किया गया है.
बता दें कि बीती 6 फरवरी को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लक्षबर बजहा निवासी 30 वर्षीय शिवमंगल चौहान पुत्र गुरुचरण खाना खाने के बाद गांव के बाहर अपने खेत मे बनी दुकान मे सो रहा था. सुबह 7 फरवरी को शिवमंगल का शव उसी की दुकान मे पड़ा मिला था. उसके गले मे कसाव के निशान थे तथा नाक व मुंह से खून निकला हुआ था. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फोरेसेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लेते हुए साक्ष्य संकलन कर घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे.
पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेंस और डिजिटल डेटा की मदद लेकर छानबीन शुरू की तो इस हत्याकांड का खुलासा हो गया. सफदरगंज थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को मसौली थाना क्षेत्र के टेरासानी गांव के रहने वाले मिथुन कुमार और मृतक की पत्नी रेखा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक स्टोल, मृतक की जैकेट का एक बटन और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.