धौलपुर. राजस्थान और मध्य प्रदेश का फरार इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने दबोचा. इनामी बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाश पर एक दर्जन से अधिक चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश पर एसपी धौलपुर ने 10 हजार रुपए और मध्य प्रदेश पुलिस की ओर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
कार्रवाई को लेकर कोतवाल रामकिशन यादव ने बताया कि थाने के एएसआई दिलीप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश बंटू उर्फ गजेंद्र (21) पुत्र रामावतार बडुआ माता मंदिर के पास देखा गया है. सूचना पर थाना प्रभारी के साथ एएसआई दिलीप सिंह, कांस्टेबल वीर सिंह, रामरूप और हंसराम मौके पर पहुंचे. जहां मंदिर के पास पुलिस की दो टीम बनाई गई. पुलिस की टीम को देखकर बदमाश भागने लगा जिसका पीछा कर कोतवाली पुलिस ने उसे दबोच लिया. बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया.कोतवाल ने बताया कि बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से मध्य प्रदेश के साथ कोतवाली थाने की अलग-अलग टीम लगातार दबिश की कार्रवाई कर रही थी. उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.