राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पकड़ा गया 30 हजार का इनामी डकैत बंटू उर्फ गजेंद्र गुर्जर,अवैध हथियार व जिंदा कारतूस भी बरामद - rewarded dacoit arrested

राजस्थान और मध्य प्रदेश का फरार इनामी बदमाश को धौलपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनामी बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पकड़ा गया 30 हजार का इनामी डकैत बंटू
पकड़ा गया 30 हजार का इनामी डकैत बंटू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 9:22 PM IST

फरार इनामी बदमाश को दबोचा

धौलपुर. राजस्थान और मध्य प्रदेश का फरार इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने दबोचा. इनामी बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाश पर एक दर्जन से अधिक चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश पर एसपी धौलपुर ने 10 हजार रुपए और मध्य प्रदेश पुलिस की ओर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

कार्रवाई को लेकर कोतवाल रामकिशन यादव ने बताया कि थाने के एएसआई दिलीप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश बंटू उर्फ गजेंद्र (21) पुत्र रामावतार बडुआ माता मंदिर के पास देखा गया है. सूचना पर थाना प्रभारी के साथ एएसआई दिलीप सिंह, कांस्टेबल वीर सिंह, रामरूप और हंसराम मौके पर पहुंचे. जहां मंदिर के पास पुलिस की दो टीम बनाई गई. पुलिस की टीम को देखकर बदमाश भागने लगा जिसका पीछा कर कोतवाली पुलिस ने उसे दबोच लिया. बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया.कोतवाल ने बताया कि बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से मध्य प्रदेश के साथ कोतवाली थाने की अलग-अलग टीम लगातार दबिश की कार्रवाई कर रही थी. उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: दौसा में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शक नहीं हो इसलिए दर्ज करवाई गुमशुदगी, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज: गिरफ्तार डकैत बंटू उर्फ गजेंद्र गुर्जर के खिलाफ राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास,लूट, डकैती जैसी संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज हैं. बदमाश बंटू लंबे समय से अपनी गैंग के साथ बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा था. हाल ही में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भी लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. मुरैना जिला पुलिस ने बंटू पर 30000 का इनाम घोषित किया हुआ था.

बड़ी वारदातें खुलने की संभावना:कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया डकैत बंटू उर्फ गजेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. अनुसंधान में बड़ी वारदातों के खुलने की संभावना दिखाई दे रही है. डकैत की गैंग में अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं.फिलहाल आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details