आदिवासी अंचल में बढ़-चढ़कर चल रहा मतदान बांसवाड़ा. जिले में सुबह 7 बजते ही मतदान प्रारंभ हो गया. इस दौरान मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं. मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. जिले के तलवाड़ा केंद्र पर सुबह 6:30 बजे ही महिलाओं और पुरुषों की जबरदस्त लंबी लाइन देखी गई. ऐसे ही हालात शहर के हाउसिंग बोर्ड पोलिंग बूथ पर भी देखे गए.
2000 पोलिंग बूथ : बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा में मतदान शुरू होते ही लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. स्थिति यह है कि सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले ही लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई है. बांसवाड़ा शहर की हाउसिंग बोर्ड एरिया में सुबह 7:18 तक 19 वोट डाले जा चुके थे. यहां के दूसरे बूथ पर भी लाइन देखी गई, जहां 15 वोट डाले जा चुके थे. बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट पर 22 लाख से ज्यादा वोटर हैं, जिसके लिए 2000 से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं, बांसवाड़ा जिले में 1451 पोलिंग बूथ हैं. सभी पोलिंग बूथ पर इस समय जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. कई जगह लोगों को पर्ची नहीं मिलने के कारण दिक्कत हो रही है.
फर्स्ट टाइम वोटर को दिया जा रहा प्रमाण पत्र हाउसिंग बोर्ड बूथ पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान ने कहा कि हमें तमाम अधिकार आज के दिन के लिए मिले हैं. ऐसे में हमको 100 प्रतिशत वोट कास्ट करना ही है. उन्होंने कहा कि आज के दिन को सुरक्षित नहीं करेंगे तो भविष्य पर सवाल खड़े हो जाएंगे.
पढ़ें. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, यहां जानें हर पल का अपडेट
फर्स्ट टाइम वोटर को दिया जा रहा प्रमाण पत्र :बांसवाड़ा के सभी पोलिंग बूथ पर पहली बार वोट देने वाले युवक और युवतियों को निर्वाचन आयोग की ओर से प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि हर बूथ पर 15-15 लोगों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जिससे कि आने वाले दिनों में मतदान के प्रति लोगों में और उत्साह रहे. पहली बार वोट डालने पहुंची अंजलि ने बताया कि उन्हें वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है. वहीं, दूसरी युवती निष्ठा ने कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है और हमें वोट देना ही चाहिए. वोट देंगे तो ही हमारा देश आगे बढ़ेगा और हमारा भविष्य सुरक्षित होगा.
फर्स्ट टाइम वोटर को दिया जा रहा प्रमाण पत्र - कुल मतदाता - 22 लाख 607
- पुरुष मतदाता- 11 लाख 11 हजार 37
- महिला मतदाता- 10 लाख 89 हजार 548
- ट्रांसजेंडर मतदाता - 22
- जिल में पाेलिंग स्टेशन- 1451
- जिले में क्रिटिकल बूथ - 88