दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: बांसुरी स्वराज का AAP सरकार पर हमला, कहा- दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दी - BANSURI SWARAJ TARGETS DELHI GOVT

-अरविंद केजरीवाल ने आयुष भारत योजना न लागू करने का बनाया बहाना. -दिल्ली में एक दशक से नहीं खोला गया अस्पताल.

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 30, 2024, 2:52 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना न लागू किए जाने को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहुत ही दुख के साथ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी वेदना व्यक्त कर ये साझा की वे पश्चिम बंगाल और दिल्ली के लोगों की सेवा नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों राज्य द्वेष की राजनीति करती हैं. अरविंद केजरीवाल ने एक बहाना बनाया है दिल्ली में आयुष भारत योजना न लागू करने का. वो हमेशा अपने दिल्ली के हेल्थ मॉडल का बखान करते हैं. मैं उसकी वास्तविकता आपके सामने रखना चाहती हूं.

उन्होंने कहा, सितंबर 2023 में दिल्ली के नागरिक, जिसे हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत थी, उसने दिल्ली सरकार से आर्थिक मदद मांगी, लेकिन उसकी गुहार किसी ने नहीं सुनी. इसलिए वो दिल्ली हाईकोर्ट गया. दिल्ली हाईकोर्ट ने उसकी याचिका को पीआईएल में तब्दील कर दिया और वहां कोर्ट अपॉइंटेड लॉयर बनाया गया. कोर्ट द्वारा नियुक्त वकील ने रिपोर्ट में आरोग्य कोष योजना की सच्चाई बताई. इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि इस दिल्ली सरकार की योजना के लिए मरीज को किस तरह दर दर भटकना पड़ता है. मामले की गंभीर स्थिति को देखते हुए एक कमेटी का गठन किया और मई में उसक कमेटी को रिकमंडेशन देनी थी. लेकिन कहते हैं न, नीयत हो तो नियती भी बदल जाती है. पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार की काम करने की नीयत ही नहीं है. इसलिए मई की दी हुई रिकमंडेशन उन्होंने आज तक लागू नहीं की.

यह भी पढ़ें-बोनस के बाद केजरीवाल बोले- वेतन के लिए पहले कर्मचारियों को करना पड़ता था धरना; आयुष्मान भारत योजना में बहुत सारे घोटाले

बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार का इकोनॉमिक सर्वे ऑफ दिल्ली 2023-24 भी लोगों के सामने रखते हुए कहा कि कोई भी सरकार एक दशक से सत्ता भोग रही है, तो आप अपेक्षा कर सकते हैं कि दिल्ली के अस्पतालों में वृद्धि करेंगे. लेकिन दिल्ली में एक दशक से एक भी नया अस्पताल नहीं खोला गया. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी छोड़िए, यहां तो घटौती की जाती है.

यह भी पढ़ें-एमसीडी का कर्मचारियों के लिए 60 करोड़ के दिवाली बोनस का ऐलान, केजरीवाल बोले- 18 साल में पहली बार ऐसा हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details