सहरसा: बिहार के सहरसा में लोकसभा चुनाव और होली को लेकर उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में बीते मंगलवार को उत्पाद पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत कटहरिया टोला से 1100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप, एक टाटा मैजिक वाहन सहित जब्त किया है. वहीं एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी: मिली जानकारी के अनुसार तस्कर का नाम दिलीप कुमार है, जो जिले के कहरा प्रखंड के कटहरिया टोला वार्ड नं 10 का रहने वाला बताया जा रहा है. मंगलवार को उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कहरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटहरिया टोला में एक टाटा मैजिक गाड़ी कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने छापेमारी किया, जहां भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.