बांका:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार की छात्रा को दिल्ली में सम्मानित करेंगे. शिक्षा मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 के तहत पूरे भारत से सर्वश्रेष्ठ 100 छात्र-छात्राओं का विभिन्न विधाओं में चयन किया गया है. जिसमें बिहार के बांका से एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की ग्यारहवीं की छात्रा आर्या आनंद का चयन किया गया है.
आर्या आनंद का दिल्ली में सम्मान: चयन की जानकारी मिलते ही छात्रा अपने पिता के साथ देर-रात्रि पटना रवाना हो चुकी है. आज गुरुवार को सरकारी खर्च पर पटना से हवाई यात्रा से दिल्ली पहुंचेंगी. बता दें कि वर्ष 2024-2025 के लिए पूरे बिहार से विभिन्न विधाओं व विषयों से कुल नौ छात्र छात्राओं का ही राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है. इसमें जिले से वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता में केवल दो छात्राओं का ही चयन हुआ है.
दस हजार का मिलेगा इनाम:छात्रा आर्या आनंद ने निबंध का विषय स्वतंत्रता आन्दोलन में आदिवासी विद्रोह की भूमिका के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी तिलकामांझी की वीर गाथा लिखकर राष्ट्रीय स्तर पर सुपर 100 में अपना स्थान बनाया है. रक्षा मंत्रालय द्वारा दो लोगों के लिए आने व जाने के लिए हवाई टिकट भेजा चुका है. राष्ट्रीय स्तर पर सभी चयनित छात्र एवं छात्राओं को रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दस दस हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी.