बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SSB जवान की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, 3 दिन बाद होनी थी शादी - SSB JAWAN DIED IN BANKA

बांका से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक एसएसबी जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है.

SSB Jawan Died In Banka
बांका में एसएसबी जवान की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2024, 10:51 AM IST

बांका:बिहार के बांका के रहने वाले एसएसबी जवान उज्ज्वल कुमार चौधरी उर्फ गोल्डन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. 26 वर्षीय उज्ज्वल शनिवार की देर शाम नाथनगर के रामपुर खुर्द स्थित धनुक टोला के हादसे का शिकार हो गया. वह बांका के टाउन थाना क्षेत्र के चमरेली चंदन नगर निवासी हलदर प्रसाद चौधरी का पुत्र था.

तीन दिन बाद थी जवान की शादी: उज्ज्वल की 27 नवंबर को ही शादी होने वाली थी. अपनी शादी को लेकर वह खुद से अतिथियों को आमंत्रण देने निकला था. उज्ज्वल के मंगेतर की मां ने बताया कि शादी को लेकर घर पर सगे-संबंधी पहुंचने लगे थे. घर में खुशियों का माहौल था, लड़के वाले 25 नवंबर को लग्न लेने आने वाले थे लेकिन अब हादसे के बाद घर में मातम पसरा है. दो साल पहले उज्ज्वल को एसएसबी में नौकरी लगी थी और अरुणाचल प्रदेश में पहली पोस्टिंग हुई थी. जिसके बाद अभी वो दानापुर में पदस्थापित थे.

जवान की मौत से मंगेतर का बुरा हाल: कुछ दिनों पहले ही शादी के कारण उज्ज्वल गांव आए थे. उज्ज्वल की शादी को लेकर सभी रिश्तेदार भी तैयारियों में लगे थे. एक रिश्तेदार ने बताया कि जब उज्ज्वल भागलपुर आने के लिए बस पर सवार हुआ तो उस समय उसने कहा था कि नाथनगर थाना के पास किसी दांत के डॉक्टर के पास जा रहा है. उज्ज्वल की मौत की सूचना पर उनकी मंगेतर अपने भाई के साथ पहुंची, जो शव को देखकर बदहवास हो गई.

भागलपुर होने वाली थी मुलाकात: मंगेतर ने बताया कि वे अपनी मां, भाई, दादी और मौसा के साथ शनिवार के दिन गंगा स्नान करने भागलपुर के बरारी गंगा नदी आई थी. तभी सुबह में उज्ज्वल से मोबाइल पर उनकी बात हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि आज भागलपुर में मुलाकात होगी. इधर घटना के बाद उज्ज्वल की मंगेतर लगातार रो रही है और एक ही बात कह रही है कि 'उज्ज्वल बहुत प्यार करते हैं, वह ऐसे छोड़कर नहीं जा सकते हैं.'

"सुबह में उज्ज्वल से मोबाइल पर बात हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि आज भागलपुर में मुलाकात होगी. मैं अपनी मां, भाई, दादी और मौसा के साथ शनिवार के दिन गंगा स्नान करने भागलपुर के बरारी गंगा नदी आई थी."-मंगेतर

डेढ़ साल पहले हुई थी भाई की मौत: मृतक के चचेरे भाई भारद्वाज ने बताया कि शादी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, तीन दिन बाद शादी होने वाली थी. कुछ दिन पहले ही उज्ज्वल का जेनऊ हुआ था. सबकुछ ठीक चल रहा था, परिवार में उत्साह का माहौल था. हालांकि अचानक से बुरी खबर आई और पूरा परिवार टूट गया. सूचना पर पहुंची रेल पुलिस और मधुसूदनपुर थाना के एसआई धर्मेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि डेढ़ साल पहले उज्ज्वल के बड़े भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

"शादी को लेकर वह खुद से अतिथियों को आमंत्रण देने निकला था. शादी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, तीन दिन बाद शादी होने वाली थी. वहीं अचानक उसकी मौत से परिवार टूट गया है."-भारद्वाज, मृतक का चचेरा भाई

पढ़ें:नालंदा में जारी है तेज रफ्तार का कहर, आर्मी जवान सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत - Nalanda Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details