मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी बैंकों के बदल रहे रुल्स, 1 जनवरी से बैंकों के खुलने और बंद होने का समय चेंज - BANK NEW RULES FROM 1ST JANUARY

मध्य प्रदेश में नए साल से सरकारी बैंकों के खुलने बंद होने का समय बदला. RBI का नया गाइडलाइन, 3 किस्म के खाते बंद होंगे.

BANK OPENING TIMINGS CHANGE
आरबीई ने सरकारी बैंकों में बदले नियम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 4:03 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 5:07 PM IST

Banks New Working Hours: यदि आपका सरकारी बैंक में खाता है, तो 1 जनवरी 2025 से बैंक के समय और कुछ नियमों में परिवर्तन होने जा रहा है. खासकर मध्य प्रदेश में सभी शासकीय बैंकों का समय एक समान होने जा रहा है. राज्य स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अब मध्य प्रदेश में सभी सरकारी बैंक का कार्यालय समय सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा.

एक समय पर खुलेंगे सभी बैंक

ग्राहकों के लेनदेन और बैंकिंग कार्य का समय 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक रहेगा. वर्तमान में अलग-अलग शासकीय बैंकों का समय एक समान नहीं था, लेकिन अब सभी शासकीय बैंकों का समय एक समान रहेगा. वहीं 1 जनवरी 2025 से बैंकों में लंबे समय से बंद पड़े खातों को बंद करने की प्रक्रिया भी आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार शुरू की जा रही है.

शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे बैंक

रतलाम में लीड बैंक मैनेजर एमएल मीणाने बताया, "राज्य स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार सभी शासकीय बैंकों का समय अब एक समान होगा. सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बैंक कार्यालय खुले रहेंगे. ग्राहकों के लेनदेन और अन्य बैंकिंग कार्य के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक का समय रहेगा. प्रमुख बैकों में भोजन अवकाश नहीं होता है. कैश सहित सभी प्रमुख विंडो को इस समय काल में चालू रहेंगी."

1 जनवरी से 3 तरह के खाते हो जाएंगे बंद (ETV Bharat)

इन स्थानों की बैंकों के समय में हो सकता है परिवर्तन

लीड बैंक मैनेजरने बताया कि "जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति विशेष स्थान पर लगने वाली बैंक शाखाओं में बैंकिंग लेनदेन का समय परिवर्तित कर सकती है. जैसे कृषि उपज मंडी में स्थित बैंक, रेलवे कार्यालयों या परिसर में स्थित बैंक आदि. ऐसी बैंक शाखाओं में संबंधित परिसर में लागू समय अनुसार बैंकिंग कार्य संचालित किया जाएगा."

डॉर्मेंट, इनएक्टिव और जीरो बैलेंस अकाउंट भी होंगे बंद

1 जनवरी 2025 से भारतीय रिजर्व बैंक की लागू होने वाली नई गाइडलाइन के तहत सभी प्रकार के निष्क्रिय बैंक अकाउंट बंद किए जाएंगे. जिसमें डॉर्मेंट (वे अकाउंट जिनमें 2 साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है), इनएक्टिव, और जीरो बैलेंस कैटेगरी के अकाउंट शामिल है. यदि आपका बैंक अकाउंट इन तीनों श्रेणी में आता है, तो अपनी शाखा में संपर्क कर बैंक अकाउंट को केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर एक्टिव करवा लें अन्यथा आपका निष्क्रिय बैंक अकाउंट बंद हो सकता है.

इस बदलाव से ग्राहकों को होगी सुविधा

बहरहाल नए साल पर बैंकिंग नियमों में कई परिवर्तन होने जा रहे हैं. साल 2025 में जब आप बैंकिंग कार्य के लिए घर से निकले, तो बदले हुए समय के अनुसार ही अपनी बैंक शाखा में पहुंचे. सभी शासकीय बैंकों का समय एक समान होने से ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा और बैंकिंग कार्य सुविधाजनक हो सकेंगे.

Last Updated : Dec 31, 2024, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details