नालंदा : बिहार के नालंदा में ऋण वसूली के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने कर्ज वसूली अभियान चलाया. इसके लिए सभी कर्मचारी हाथ में तख्ती और माइक लेकर कर्जदारों के घर दस्तक दी. बैंक के क्षेत्रीय मैनेजर अमरनाथ चौधरी ने बताया कि जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का 412 करोड़ रुपए ऐसे लोन हैं जो कर्जदारों ने लिए लेकिन अभी तक चुकाया नहीं. इसी लिस्ट में यहां के पूर्व विधायक पप्पू खान का भी नाम है. पप्पू खान ने भी लोन लेकर गाड़ी निकाली थी लेकिन उसकी किश्तें नहीं जमा की. अभी तक बैंक के बकायेदार हैं.
वसूली के लिए हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन : बैंक कर्मी हाथ में तख्ती लेकर, नारा लगाते हुए सभी लोन लेने वालों के दरवाजे पर जा रहे थे. इस दौरान कर्जदारों को गुलाब का फूल देकर उनसे लोन की रकम चुकाने की भी अपील कर रहे थे. दर्जनों की संख्या में बैंक कर्मियों को नारा लगाता देख लोग कौतूहल वश देख रहे थे. क्षेत्री प्रबंधन अमरनाथ चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 104 ब्रांच में ऋणधारकों के 412 करोड़ रुपए लोन लिए हैं लेकिन ये लोन बैंक में नहीं लौट रहा है. इसलिए उन्होंने वसूली के लिए ये तरीका अपनाया.