बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में बैंककर्मी को मारी गोली, 2 लाख रुपये से भरा बैग लेकर अपराधी फरार - सुपौल में बैंक कर्मी को मारी गोली

Loot In Supaul: सुपौल में बैंक कर्मी से लूटपाट की गई. अपराधियों ने कर्मी को गोली मारकर उससे पैसों से भरा बैग छीन लिया. बैग में 2 लाख रूपये थे, जिसे अपराधी लूटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Loot In Supaul
सुपौल में बैंक कर्मी को मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 1:51 PM IST

सुपौल: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. सुपौल में अपराधियों ने एक बैंक कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. साथ ही उसके पास मौजूद 2 लाख रूपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

पैसों से बैग लूट कर फरार: मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही में घटी. जहां बुधवार रात एयरटेल पेमेंट बैंक के एक कर्मी को गोली मार दी गई. वहीं, अपराधियों ने उससे 2 लाख रूपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. बता दें कि घायल एयरटेल पेमेंट बैंक में कलेक्शन एजेंट है. वहीं, जख्मी बैंक कर्मी को स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती कराया. जहां जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

बैंक कर्मी से की गई पूछताछ: इधर, घटना की सूचना पर राघोपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां जख्मी बैंक कर्मी से पूछताछ की गई. पुलिस ने जांच के दौरान घटना स्थल का भी जायजा लिया. बताया जा रहा कि अपराधियों ने लूट की वारदात को करजाइन रोड में अंजाम दिया. बता दें कि घायल के पैर के नीचे जांघ पर एक गोली मारी गई है.

घर लौटने के दौरान लूटपाट: जख्मी एयरटेल पेमेंट बैंक कर्मी सुमन झा ने बताया कि वो ऑफिस से अपने आवास लौट रहा था. इसी दौरान करजाइन रोड के पास तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया. पहले बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की, फिर गोली मारकर रुपये से भरा बैग लूट कर भाग गए. बताया जा रहा कि बैग में कलेक्शन का दो लाख रुपये था. जिसे अपराधियों ने लूट लिया.

"हथियारबंद अपराधियों ने एक निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट से लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट के क्रम में अपराधियों ने बैंक कर्मी को गोली भी मार दी. जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. कितने की लूट हुई है इसका स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. आवेदन मिलने पर है अधिक जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फूटेज की मदद से छानबीन कर रही है." - नवीन कुमार, राघोपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- Nalanda Crime : बैंककर्मी को घर में बंधक बनाकर डकैती, 12 लाख की लूट, वारदात CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details