बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में खून से लथपथ बैंक कर्मी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी में एक बैंक कर्मी की लाश मिली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली मारकर हत्या हुई है. पुलिस तफ्तीश कर रही है.

मोतिहारी में खून से लथपथ शव बरामद
मोतिहारी में खून से लथपथ शव बरामद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में एक युवक की खून से लथपथ लाश बरामद हुई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की गोली मारकर हत्या हुई है और उसकी बाइक लूट ली गई है. मृतक की पहचान सारण जिले के रहने वाले अनीश कुमार के रूप में हुई है.

मोतिहारी में बैंक कर्मी का शव बरामद :घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना के कारण युवक की मौत हुई प्रतित होती है, क्योंकि युवक के शरीर पर कहीं गोली लगने का निशान नहीं है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.

डुमरियाघाट थाना (ETV Bharat)

ग्रामीणों ने सड़क किनारे देखा शव : मिली जानकारी के अनुसार, अनीश कुमार ढ़ाका के आईसीआईसीआई बैंक का कर्मी था. वह बाइक से अपने घर लौट रहा था. लेकिन जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर के पास रोड किनारे उसका खून से लथपथ शव ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी.

आखिर बाइक कौन ले गया ? :मौके से अनीश की बाइक गायब है. ऐसे में ग्रामीणों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों ने अनीश की गोली मारकर हत्या की. इसके बाद उसकी बाइक लेकर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है.

''घटना की सूचना मिलने के बाद चकिया डीएसपी और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना में युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा है. युवक के शरीर पर गोली का कोई निशान नहीं है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, मोतिहारी

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या, CCTV के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी में आलू प्याज के थोक विक्रेता की गला रेतकर हत्या, शक के आधार पर पुलिस ने तीन को उठाया

मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने पड़ोसी के घर को फूंका, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

ABOUT THE AUTHOR

...view details