जयपुर:राजधानी के भांकरोटा इलाके में फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर रह रहे बांग्लादेशी लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. डीसीपी, जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि जयसिंहपुरा स्थित जेडीए फ्लैट में रह रहे सोहाग खान, उसकी पत्नी नसरीम खान, बेटे मोईन खान, बहन शबनम के साथ ही शिबा खान और शकनूर खान को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोहाग खान 20 साल पहले ही बांग्लादेश से भारत आ गया था. वह अलग-अलग शहरों में रहा. जयपुर में भी पहले वह परकोटे में रहा. बाद में सोडाला की झुग्गी झोंपड़ियों में रहा. इसी दौरान वह रांकडी (सोडाला) निवासी उस्मान के संपर्क में आया और एक-एक कर कई फर्जी दस्तावेज बनवा लिए. उस्मान जयपुर का रहने वाला है. उसने इन बांग्लादेशी लोगों के फर्जी दस्तावेज बनाने में इनकी मदद की है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. सोहाग खान पिछले साल 8 दिसंबर को ही बांग्लादेश से वापस भारत आया था.
पढ़ें:Rajasthan: जयपुर में अवैध रूप से रह रहे थे 12 बांग्लादेशी, पुलिस ने 6 बांग्लादेशी और एक भारतीय सहयोगी को किया गिरफ्तार
सोहाग की बहन ने बेटी की शादी करवाई उस्मान से: पुलिस को सोहाग की बहन शबनम के पास भारतीय पासपोर्ट, बांग्लादेश का जन्म प्रमाण पत्र, बांग्लादेश का पहचान पत्र, स्कूल के प्रमाण पत्र, नागरिकता व चरित्र प्रमाण पत्र भी मिले हैं. उसके बांग्लादेश में संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. पड़ताल में सामने आया है कि शबनम ने अपनी बेटी की शादी भी उस्मान से करवा दी. जिसने फर्जी दस्तावेज बनवाने में उनकी मदद की. उस्मान के पास कई अन्य लोगों के दस्तावेज भी मिले हैं. जो उसने अपनी सास शबनम के कहने पर बनवाए हैं.
पढ़ें:बांग्लादेशी घुसपैठ पर असम के डिप्टी स्पीकर की खरी-खरी, अभी नहीं जागे, तो आने वाला वक्त नहीं करेगा माफ - Bangladeshi infiltration issue
ठगी की शिकार महिला ने खोली पोल:लंबे समय से जयपुर में रह रहे सोहाग खान ने मेडिकल वीजा पर बांग्लादेश की एक महिला को जयपुर बुलाया था. कुछ दिन उसे यहां रखा. उसके बाद उसने उसके साथ ठगी की और वापस भेज दिया था. उस महिला ने हवाई अड्डे और बांग्लादेश एम्बेसी में शिकायत दी थी. इसी शिकायत के आधार पर जयपुर पुलिस पड़ताल करते हुए सोहाग खान और उसके साथ रहे रहे अन्य बांग्लादेशी लोगों तक पहुंची.