पटना:कुछ दिनों से बांग्लादेश के हालात खराब चल रहे हैं. इसको देखते हुए बिहार सरकार की तरफ से राज्य केबॉर्डर इलाकों में अलर्टजारी किया गया है. बॉर्डर इलाकों में पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गई है. आज मंगलवार को बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से टोल फ्री नंबर 14432 या 112 जारी किया गया है. जारी किए गए निर्देशों के अनुसार कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो इसकी सूचना टोल फ्री नंबर देने के लिए इलाके के लोगों से अपील की गई है.
सीमावर्ती इलाके में बिहार पुलिस अलर्ट: बांग्लादेश में लगातार हिंसा और सत्ता विरोधी आंदोलन को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी हुए आदेशों में कहा गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बॉर्डर इलाकों में पुलिस सघन जांच कर रही है. इस दौरान बिहार से सटे बॉर्डर पर पुलिस भी तैनात किये गये है.
बॉर्डर इलाकों में हो रही वाहनों की जांच: मालूम हो कि कटिहार और किशनगंज दो ऐसे जिले है जो बांग्लादेश के सीमा से काफी नजदीक है. इसको देखते हुए 24 घंटे पुलिस को निगरानी रखने को कहा गया है. सोमवार से पुलिस विभाग अलर्ट मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के बाद पुलिस विभाग सचेत है. बॉर्डर इलाकों में आने-जाने वाली वाहनों की सघन जांच हो रही है. हालांकि इसके पहले बीते सोमवार से ही भारत-बांग्लादेश की बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट मोड पर थी. बीएसएफ के जवान तैनात हैं. अब बिहार पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से भी आदेश जारी कर दिया गया है.
बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरताःबता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ भड़के छात्र आंदोलन ने इस कदर हिंसक रूप ले लिया कि वहां की पीएम शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा है. यहां तक कि प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस गये और वहां कब्जा कर लिया. इसके साथ ही पूरे बांग्लादेश में हिंसा का दौर चल पड़ा है. इसमें हिंदुओं को और उनके धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें