मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांधवगढ़ के जंगलों में ग्रामीणों पर जानवरों के हमले बढ़े, महुआ बीनने वाले को सतर्क रहने की सलाह - Bandhavgarh Animal attacks

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ग्रामीणों पर जंगली जानवरों के हमलों से चिंतित है. इसी सप्ताह दो ग्रामीण जंगली जानवरों के हमलों से घायल हो गए हैं. रिजर्व के अधिकारी अब ग्रामीणों को सलाह दे रहे हैं कि महुआ बीनने के लिए जंगल में ज्यादा अंदर न जाएं. रात के अंधेरे में जंगल न जाएं. महुआ संग्रहण का काम गांव के आसपास ही करें.

Bandhavgarh Animal attacks
बांधवगढ़ महुआ बीनने वाले को सतर्क रहने की सलाह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 4:59 PM IST

उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे गांवों में कई बार लोगों की जान भी जंगली जानवरों के हमले में चली जाती है. क्योंकि महुआ संग्रहण करने वाले लोग, चरवाहे, सावधानी नहीं बरतते और बिना सतर्कता के ही बहुत सुबह महुआ बीनने, साथ ही रातभर मवेशियों को लेकर जंगल में निकल जाते हैं. पिछले साल इसी तरह की घटनाओं में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इसी सप्ताह बुधवार और गुरुवार की दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति घायल हो गए. पहली घटना में भालू के हमले में एक युवक के घायाल होने की जानकारी सामने आई थी. यह घटना बुधवार को हुई थी. यह घटना मानपुर रेंज के ग्राम समरकोइनी में हुई थी. जिसमें दासू पिता बाबू लाल बैगा घायल हो गया था.

बाघ ने किया चरवाहे पर हमला, गंभीर घायल

दूसरी घटना गुरुवार की है. जिसमे बाघ ने एक चरवाहे पर हमला कर दिया. गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुई इस घटना में बहादुर सिंह पिता मरदन सिंह मरावी उम्र 65 निवासी बदरेहल गम्भीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे पार्क के अधिकारियों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि महुआ संग्रहण करने के लिए आदिवासी भोर के पहले, मध्य रात्रि के बाद ही जंगल में निकल जाते हैं. जंगल में घना अंधेरा छाया रहता है. ऐसे में झाड़ियों में छिपकर बैठे जंगली जानवर नजर नहीं आते और ग्रामीण उनका शिकार हो जाते हैं. ऐसे में बाघों के हमले की घटनाएं बढ़ जाती हैं. बाघों के अलावा भालू, हाथी, तेंदुए और दूसरे जानवर भी इस सीजन में हमलावर रहते हैं.

टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने ग्रामीणों किया जागरूक

जानवरों के इस तरह के हमलों से आदिवासियों को बचाने में पार्क प्रबंधन जुट गया है. इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि वे समूह में ही महुआ संग्रहण के लिए निकलें. सुरक्षा श्रमिकों को भी अलर्ट किया जा रहा है कि वे जंगल से लगे गांव के आसपास बाघों की लोकेशन पर नजर रखें और ग्रामीणों को सतर्क करते रहें. यदि सुरक्षा श्रमिक जंगली जानवरों की लोकेशन पर नजर रखेंगे तो वे पहले से ग्रामीणों को अलर्ट कर सकेंगे और घटनाए नहीं हो सकेंगी. हालांकि इस दौरान अलग-अलग घटनाओं में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ही अभी नए साल अर्थात तीन महीने में 9 बाघों के अलावा भालू, हिरन, चीतल सहित अन्य वन्यजीव भी मारे गए.

जंगल घटने से गांवों की ओर आते हैं जानवर

जाहिर है, वन्यजीवों और मनुष्य के बीच जीवन की स्थितियों में बदलाव और टकराव के चलते अब ऐसे हालात पैदा होने लगे हैं कि नाहक जान जाने की घटनाओं की निरंतरता बढ़ने लगी है. दरअसल, वक्त के साथ बढ़ती आबादी या अन्य वजहों से जंगल के आसपास के गांवों में रिहाइशी इलाकों का विस्तार हुआ है. इससे वन क्षेत्रों का दायरा कम होता गया है और जंगली पशुओं के प्राकृतिक पर्यावास के क्षेत्र सिमटते गए हैं. इसका सीधा असर वन्यजीवों के जीवन पर पड़ता है और उसमें बाघ या तेंदुए जैसे पशुओं के लिए भोजन से लेकर अधिवास तक के मामले में असहज स्थितियां पैदा होती हैं.

ALSO READ:

बांधवगढ़ में टाइगरों के जीवन पर खतरा! बिना अनुमति के निजी वाहन से घूम रहे पर्यटक

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 2 शिकारी चढ़े वन विभाग के हत्थे, चीतल का मांस बरामद

जंगलों में शिकारी भी घूमते हैं

इसके अलावा, वनों में शिकार करने वालों की वजह से भी संरक्षित पशुओं के सामने संकट खड़ा होता है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी फील्ड डायरेक्टर पीके वर्मा का कहना है कि महुआ के सीजन में ग्रामीणों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. गांव के आसपास के पेड़ों के नीचे से ही ग्रामीण महुए का संग्रहण कर सकते हैं. उन्हें जंगल में बहुत अंदर तक जाने की आवश्यकता नहीं है. जंगल के अंदर खतरनाक जंगली जानवरों से उनका सामना हो सकता है. यदि वे गांव के आसपास ही महुआ का संग्रहण करेंगे तो उन्हें किसी भी तरह के खतरे का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details