उमरिया।टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में लगातार बाघों की मौत की खबरें आ रही हैं. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो और बाघ शावकों की मौत हो गई. हालांकि इस मामले की पुष्टि फिलहाल किसी अधिकारी ने नहीं की है, लेकिन वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टाइगर रिजर्व के पनपथा और खितौली रेंज में दो शावकों की मौत हुई है. मरने वाले दोनों बाघ शावक एक वर्ष के बताए जा रहे हैं. यह जानकारी भी सामने आई है कि दोनों ही बाघ शावकों पर किसी बड़े बाघ ने हमला किया है, जिससे उनकी मौत हुई.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने साधी चुप्पी
पनपथा कोर रेंज और खितौली में बाघ शावकों के शव पाए गए हैं. पनपथा रेंज अंतर्गत जिस बाघ शावक का शव पाया गया है, वह बुरी तरह से नुचा हुआ था. संभवतः बाघ ने शावक पर हमला करने के बाद उसके शव को खा भी लिया. गश्त कर रही टीम ने सोमवार दोपहर बाघ शावक को मृत अवस्था मे देखा. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया और अपनी कार्रवाई में जुट गया. हालांकि इस बारे में कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है.
खितौली में मारा गया दूसरा शावक
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली रेंज में एक अन्य बाघ शावकों की भी मौत हुई है. यहां मरने वाला बाघ शावक भी दूसरे बाघ के हमले में मारा है. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया और जांच में जुट गया है। दोनों ही बाघ शावकों के पोस्टमार्टम के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इन दो बाघ शावकों की मौत के बाद इस वर्ष बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मरने वाले बाघों की संख्या 09 हो गई है.