वाराणसी :हर घर सोलर योजना में उत्तर प्रदेश में वाराणसी अव्वल चल रहा है. काशी को सोलर सिटी बनाने के लिए सरकार महाभियान चला रही है. इससे लोगों के पैसे और बिजली दोनों की बचत हो. इसके अलावा पर्यावरण का संरक्षण भी हो सके. सरकार के इस अभियान में जनता का जबरदस्त रुझान दिख रहा है. हर घर सोलर योजना के अंतर्गत 25000 कनेक्शन के सरकार के लक्ष्य को पार करते हुए ढाई महीने में ही 28 हजार से ज्यादा लोगों ने सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम के लिए रजिस्ट्रेटशन करा लिया है. इससे उपभोक्ताओं को 31 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हो रही है.
बनारसी बिजली, पैसा और पर्यावरण बचाने में उत्तर प्रदेश में नंबर एक पर पहुंच गए हैं. सरकार की हर घर सोलर योजना काशी में परवान चढ़ रही है. बिजली की बचत के साथ-साथ सरकार लोगों के पैसे बचाने की योजना पर भी काम कर रही है.
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम योजना में वाराणसी उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है. वाराणसी में हर घर सोलर योजना में 25000 घरों में सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम का लक्ष्य था. इसके सापेक्ष 28,423 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. 1045 लोगों के घरों में सौर ऊर्जा से बिजली जलने लगी है.