बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ. प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इस बीच कई क्षेत्रों से मतदाताओं के अलग-अलग रूप देखने को मिले. साथ ही पोलिंग टीम की ओर से वोटरों को खास सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है. इस दौरान वोटरों का उत्साह देखने लायक था. बलरामपुर जिले के भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. यहां के वोटर पहाड़ी से नीचे उतरकर वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे. वहीं, जिले के कुछ क्षेत्रों के मतदाता मतदान केंद्र पारंपरिक वेशभूषा में लोकगीत गाते हुए पहुंचे.
पहाड़ से उतरकर वोटरों ने किया मतदान:दरअसल, छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा सीट के बलरामपुर जिले में पहाड़ी से दस किलोमीटर पैदल चलकर पहाड़ी के नीचे बुधुडीह प्राथमिक शाला के मतदान केंद्र में वोटर वोट डालने पहुंचे. बचवार पारा के 68 मतदाताओं ने पहाड़ी के नीचे बुधुडीह प्राथमिक शाला के पोलिंग बूथ जाकर वोट डाला. इस पोलिंग बूथ में जिला प्रशासन की ओर से पेयजल और जूस की व्यवस्था की गई थी. ताकि वोटरों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिल सके. यहां टेंट की भी व्यवस्था थी. इस पोलिंग बूथ में वोटरों का उत्साह भी देखने लायक था.