बलरामपुर में स्कूली बच्चे उफनती नदी को पार करने को मजबूर, सालों से नहीं बना है पूल - Balrampur News - BALRAMPUR NEWS
बलरामपुर जिले के घुटराडीह गांव में एक पुल की वजह से स्कूली बच्चों की जान खतरे में पड़ गई है. बीते तीन दिनों से लगातार भारी बारिश होने की वजह से बेनगंगा नदी उफान पर है. वहीं कई जगहों पर नदी पार करने के लिए पुल निर्माण नहीं किया गया है. इस वजह से स्कूल जाने के लिए बच्चे जान जोखिम में डाल कर नदी पार करने को मजबूर हैं.
जान जोखिम में डाल उफनती नदी पार कर रहे स्कूली बच्चे (ETV Bharat)
बलरामपुर : जिले में बीते तीन दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. रास्ते बंद होने की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो गई है. इसी के साथ स्कूली बच्चों की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं. ताजा मामला कुसमी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत घुटराडीह गांव का है.
उफनती नदी पार कर स्कूल जा रहे बच्चे : जिले के कुसमी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत घुटराडीह गांव का यह मामला है. यहां नटवर नगर और घुटराडीह गांव के बीच से होकर बहने वाली बेनगंगा नदी लगातार बारिश की वजह से उफान पर है. लेकिन इस नदीं पर पुल नहीं होने की वजह से इन दोनों गांव के लोगों और स्कूली बच्चों को बारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. नटवर नगर स्थित स्कूल जाने के लिए स्टूडेंट्स जान जोखिम में डालकर नदी को पार करने के लिए मजबूर हैं. ज्यादा बारिश होने पर नदी उफान पर होती है. ऐसे में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं.
"हम काफी लंबे समय से इस नदी पर पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस मांग पर किसी ने विचार नहीं किया. यही वजह है कि हमें जान जोखिम में डालकर इस नदी को पार करके स्कूल जाना पड़ता है." - स्कूली छात्र
लंबे समय से की जा रही पुल बनाने की मांग : बारिश के दिनों में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए यह बेनगंगा नदी मुसीबत बन जाती है. नदी को पार कर स्कूल जा रहे छात्रों का कहना है कि लंबे समय से इस नदी पर पुल बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. नटवर नगर स्कूल में पदस्थ महिला कर्मचारी ने बताया, "पिछले चार-पांच वर्षों से इसी रास्ते से नदी को पार कर स्कूल जाना पड़ता है."
"पुल निर्माण के लिए भेजेंगे प्रस्ताव" :इस संबंध में कुसमी एसडीएम करूण डहरिया का कहना है कि यहां की भौगोलिक स्थिति ऐसी है, जहां कई नदी-नलों पर पुलिया नहीं बन पाई है. जिसकी वजह से बारिश के दिनों में बच्चों को नदी पार करके स्कूल जाना पड़ रहा है. हमारे द्वारा जल्द ही उस जगह पर पुलिया निर्माण कार्य कराने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा."
छत्तीसगढ़ में पिछले एक-दो हफ्तों से कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में छोटी बड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं. इस वजह से रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. जिन जगहों पर नदीं पार करने के लिए पुल बने हैं, वहां तो आवाजही जारी है. लेकिन कई ऐसी जगहें हैं, जहां पुलिस नहीं हैं. ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. घुटराडीह गांव के नदीं पर जल्द पुल बनाने का दावा प्रशासन कर तो रही है. अब देखना होगा कि यहां के लोगों को पुल की सौगात कब तक मिलती है.