छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज डकैती कांड पर SP ने किया बड़ा खुलासा - BALRAMPUR ROBBERY CASE - BALRAMPUR ROBBERY CASE

रामानुजगंज शहर के ज्वेलरी शॉप में डकैती कांड का गुरुवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया. बलरामपुर एसपी ने इसकी इनसाइड स्टोरी बताई.

BALRAMPUR ROBBERY CASE
रामानुजगंज डकैती कांड का SP ने किया खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2024, 3:17 PM IST

बलरामपुर रामानुजगंज :रामानुजगंज शहर के गांधी चौक के ज्वेलरी शॉप में 11 सितंबर 2024 को डकैतों ने दिनदहाड़े डकैती को अंजाम दिया था. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर डकैत बाइक से फरार हो गए. करीब तीन सप्ताह बाद पुलिस ने पूरे कांड का पर्दाफाश किया. इस घटना पर जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने तफ्तीश के बाद खुलासा किया. इस बारे में उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की है.

टीम को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया:एसपी ने बताया किमामले में साइबर सेल की टीमें लगातार इनपुट जुटा रही थी. दूसरी तरफ अलग-अलग राज्यों में मौजूद टीमें दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात को भी बरामद कर रही थी. घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस को मिले. इसी दौरान मेरी यहां पोस्टिंग हुई. पूरे घटनाक्रम को फिर से रिवाइज किया गया. हम लोगों ने जितने भी साक्ष्य मिले उस आधार पर टीम को दिशा-निर्देश दिए. टीम को चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार और झारखंड रवाना किया.

रामानुजगंज डकैती कांड की इनसाइड स्टोरी (ETV Bharat)

दिल्ली से तीन आरोपी गिरफ्तार: इस बीच हमारी टीम ग्राउंड पर वर्क कर रही थी. साइबर की टीम यहां दिन-रात काम कर रही थी. उनको कुछ क्लू मिले और उन क्लू को देखकर हम लोगों ने दिल्ली से आरोपी मोनू सोनी, सोनू सोनी और उसके मामा अरविंद सोनी को गिरफ्तार किया.

सख्ती से की गई पूछताछ:एसपी वैभव बेंकर रमनलाल ने कहा कि जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कि गई तो सोनू ने बताया कि अपनी गर्लफ्रेंड को सोना देता था. जब भी उसको जरूरत पड़ती थी तो उसे सोना और पैसे वापस ले लेता था. गर्लफ्रेंड को भी चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है. मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों की निशानदेही पर जेवरात बरामद:पुलिस ने आरोपियों के बताए जगह से लूटे हुए सोने-चांदी के जेवरात, पिघलाए हुए सोने, दो पिस्टल, एक बोलेरो, दो बाइक और इस घटना के मास्टरमाइंड अपराधी सोनू सोनी की गर्लफ्रेंड के अकाउंट को फ्रीज किया है. बेचे गए जेवरात के लगभग छह लाख रुपये बैंक में जमा थे. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटे हुए लगभग 3.354 किलोग्राम सोना और 7.280 किलोग्राम चांदी बरामद किया है.

अलग-अलग राज्यों में छिपे थे आरोपी:घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बाइक के जरिए अलग-अलग रास्तों से झारखंड के बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे. वहां घटना का मास्टरमाइंड सोनू सोनी और एक अन्य बोलेरो वाहन लेकर खड़े थे. उसी जगह पर सभी आरोपियों ने लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात का बंटवारा किया. इसके बाद अलग-अलग राज्यों में अपना ठिकाना बनाकर वे छिप गए.

दो आरोपी अब भी फरार:इस पूरे वारदात में शामिल दो आरोपी अब भी फरार है, जिनकी तलाश और खोजबीन में बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस की टीमें लगी हुई है. एसपी का कहना है कि जल्द ही अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रामानुजगंज ज्वैलरी शॉप डकैती कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड मोनू सोनी उर्फ बुकी और गर्लफ्रेंड गिरफ्तार - Ramanujganj Jewellery Shop Loot
रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, दुकान मालिक को बंदूक दिखाकर करोड़ों ले भागे बदमाश - Ramanujganj Jewellery shop robbery
रायगढ़ में बड़ी लूट, नाकाबपोश बदमाशों ने मचाया आतंक, महिलाओं कर्मचारियों से 31 लाख के गहने लूटे - Terror of miscreants in Raigarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details