बलरामपुर: अंबिकापुर से रामानुजगंज होकर झारखंड जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 343 जर्जर हो चुकी है. सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. इस वजह से यहां आये दिन लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों का ध्यान सड़क की बदहाल स्थिति पर नहीं जा रहा. धूल के गुबार से लोग परेशान हैं.
नेशनल हाईवे गड्ढे में तब्दील:रामानुजगंज को बलरामपुर और अंबिकापुर से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की हालत खराब है. इस नेशनल हाईवे में जगह जगह छोटे बड़े गड्ढ़े बन गए हैं. इन गड्ढों में अक्सर पानी भरा रहता है, जिसके चलते सड़क अब तालाब में तब्दील हो चुका है. रोजाना यहां से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस नेशनल हाईवे में आए दिन एक्सिडेंट भी होते रहते हैं, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोट भी आती है. इसमें जल्द से जल्द सुधार होना चाहिए. पहले यहां मरम्मत हुई थी, लेकिन मरम्मत के बाद सड़क फिर से जर्जर हो गई. - शंकर मुखर्जी, स्थानीय ग्रामीण