बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में एक हिरण जंगल से भटककर गांव में पहुंच गया. लेकिन गांव के पास आते ही हिरण गहरे कुएं में जा गिरा. स्थानीय ग्रामीणों ने आवाज आने पर जाब कुंए में गिरे हिरण को देखा, तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के मदद से हिरण का रेस्क्यू कर उसे कुंए से बाहर निकाला. हिरण का इलाज कर उसे जंगल में छोड़ दिया है.
जंगल से भटका हिरण गांव के कुंए में गिरा, वन विभाग और ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू - Balrampur Accident - BALRAMPUR ACCIDENT
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में जंगल से भटककर मादा हिरण गांव की तरफ आ पहुंचा और कुंए में जा गिरा ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर हिरण की जान बचाई गई. टीम ने हिरण का इलाज किया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 12, 2024, 2:20 PM IST
ग्रामीणों की मदद से किया हिरण का रेस्क्यू :वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में वन विभाग की टीम को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक हिरण जंगल से भटककर गांव के पास के कुएं में गिर गया है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुंए में उतरे. टीम ने एक रस्सी से हिरण को बांधा, जिसके बाद हिरण को खीचकर कुएं से बाहर निकाला गया. हिरण का वन विभाग ने इलाज कराया और फिर जंगल में छोड़ दिया.
जंगल की आग से बचने भटक रहे वन्य प्राणी: गर्मी के मौसम में लगातार जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है, जिससे बचने के लिए वन्य जीव गांव की बस्तियों और रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. गर्मी में जंगलों में पानी के सभी स्त्रोत भी सूख जाते हैं. कभी कभी पानी की तलाश में भी वन्य प्राणी जंगल से भटककर गांव में पहुंच जाते हैं.