छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जंगल से भटका हिरण गांव के कुंए में गिरा, वन विभाग और ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू - Balrampur Accident - BALRAMPUR ACCIDENT

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में जंगल से भटककर मादा हिरण गांव की तरफ आ पहुंचा और कुंए में जा गिरा ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर हिरण की जान बचाई गई. टीम ने हिरण का इलाज किया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया है.

DEER FELL INTO WELL
हिरण कुंए में गिरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 12, 2024, 2:20 PM IST

हिरण का वन विभाग और ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में एक हिरण जंगल से भटककर गांव में पहुंच गया. लेकिन गांव के पास आते ही हिरण गहरे कुएं में जा गिरा. स्थानीय ग्रामीणों ने आवाज आने पर जाब कुंए में गिरे हिरण को देखा, तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के मदद से हिरण का रेस्क्यू कर उसे कुंए से बाहर निकाला. हिरण का इलाज कर उसे जंगल में छोड़ दिया है.

ग्रामीणों की मदद से किया हिरण का रेस्क्यू :वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में वन विभाग की टीम को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक हिरण जंगल से भटककर गांव के पास के कुएं में गिर गया है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुंए में उतरे. टीम ने एक रस्सी से हिरण को बांधा, जिसके बाद हिरण को खीचकर कुएं से बाहर निकाला गया. हिरण का वन विभाग ने इलाज कराया और फिर जंगल में छोड़ दिया.

जंगल की आग से बचने भटक रहे वन्य प्राणी: गर्मी के मौसम में लगातार जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है, जिससे बचने के लिए वन्य जीव गांव की बस्तियों और रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. गर्मी में जंगलों में पानी के सभी स्त्रोत भी सूख जाते हैं. कभी कभी पानी की तलाश में भी वन्य प्राणी जंगल से भटककर गांव में पहुंच जाते हैं.

भौंकने वाला हिरण, छत्तीसगढ़ के इस जंगल में दिखा दुर्लभ "बार्किंग डियर"
Watch Video : मादा हाथी बच्चे के साथ जीप की ओर दौड़ी, आगे क्या हुआ देखें वीडियो - wild elephant attack Jeep
बलौदाबाजार में एक टाइगर की दहशत, सात गांवों में कर्फ्यू - Tiger Terror

ABOUT THE AUTHOR

...view details