छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में बारिश से फिर बढ़ी ठंड, जनजीवन प्रभावित

Balrampur Cold increased बलरामपुर में अचानक हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी. कई जगह बारिश के साथ ओले भी पड़े. शीतलहर के कारण फरवरी में दिसंबर का एहसास होने लगा.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2024, 1:19 PM IST

Balrampur Cold increased
बलरामपुर में बारिश

बलरामपुर: जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ली. तेज बारिश से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. बारिश के बाद घना कोहरा छा जाने से सड़कों पर विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई. जगह जगह लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं.

बलरामपुर में बारिश से फिर बढ़ी ठंड:रविवार की शाम बलरामपुर में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो गई. बारिश से ठंड काफी बढ़ चुकी है जिससे शीतलहर का प्रकोप जारी है. सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कड़ाके की ठंड के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो चुकी है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी हो गई.

न्यूनतम तापमान में गिरावट:छत्तीसगढ़ के रायपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की है. बताया गया कि अगले तीन दिन प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होगी और ओले भी पड़ेंगे. जिससे न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सर्द हवाओं और शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा.

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम, अगले तीन दिन सावधान
कोरबा में बेमौसम बारिश, पानी के साथ गिरे ओले, मौसम हुआ और भी सर्द
जम्मू-कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी, देखें वीडियो


ABOUT THE AUTHOR

...view details