बलरामपुर :बनकटवा रेंज के एक गांव में रविवार की रात तेंदुए ने हमला कर एक महिला को घायल कर दिया. महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ भाग गया. वन विभाग की टीम ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. सोहेलवा वन क्षेत्र में तेंदुए का हमला लगातार जारी है. तेंदुआ अब तक 6 बच्चों की जान भी ले चुका है. काफी लोग घायल भी हो चुके हैं. इसके बावजूद वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ नहीं पा रही है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
वनाधिकारी सैम मारन एम ने बताया कि बनकटवा रेंज के झिरहरिवा गांव में ज्ञानवती (50) अपने घर के बरामदे में सो रही थी. रविवार की रात तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. उसके पंजे से महिला का बायां हाथ जख्मी हो गया. महिला के शोर मचाने पर लाठी-डंडे लेकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ फरार हो गया.
सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. वनाधिकारी ने बताया कि तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग की 2 टीमें लगाई गईं हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे खुले में न सोए. घर के आसपास उजाला रखें. तेंदुए के हमलों की संभावनाओं को देखते हुए जल्द ही जंगल से लगे क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. वन जीवों के हमलों से बचाव के उपाय बताए जाएंगे.