छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में महिला की हत्या का खुलासा, नाबालिग देवर और रिश्तेदार ने पहले मर्डर किया फिर शव के साथ दुष्कर्म किया - महिला की हत्या के बाद रेप

Balrampur Accused Held For Woman Murder बलरामपुर में बीते दिनों महिला का शव जंगल में मिला. पुलिस ने जांच के दौरान महिला के ही रिश्तेदारों को पकड़ा. Balrampur Crime News

Balrampur Crime News
बलरामपुर में महिला की हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 7:13 AM IST

Updated : Feb 6, 2024, 8:55 AM IST

बलरामपुर: राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेउर हरीतिमा के पास महिला का शव मिलने के मामले में बलरामपुर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. दोनों आरोपी महिला के रिश्तेदार है जिन्होंने पहले महिला की हत्या की और फिर उसके शव के साथ दुष्कर्म किया.

बलरामपुर में महिला की हत्या:बीते बुधवार को महिला का शव मिला था. जंगल गए गांव के लोगों ने शव देखा और राजपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जांच शुरू की. जांच के दौरान पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या के बाद दुष्कर्म का खुलासा हुआ. इस आधार पर पुलिस ने सगे संबंधियों से पूछताछ शुरू की. पुलिस ने शक के आधार पर उसके दो रिश्तेदारों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में नाबालिग देवर और रिश्तेदार ने महिला की हत्या की बात कबूली. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया.

देवर और रिश्तेदार ने पहले हत्या की फिर शव के साथ दुष्कर्म किया: राजपुर थाना पुलिस ने बताया कि 17 साल का नाबालिग महिला का देवर है जबकि दूसरा आरोपी भी मृतका का रिश्तेदार है. 30 जनवरी को महिला का पति काम के लिए परसागुड़ी से कुछ किलोमीटर दूर सरगुजा जिले के अकोला चला गया. पति के जाने के बाद आरोपी ने महिला को फोन कर अपने खेत की सिंचाई करने के लिए हरीतिमा जंगल के पास बुलाया. वहां महिला, नाबालिग और दूसरे आरोपी, तीनों ने मिलकर रात शराब पी. जिसके बाद नाबालिग लड़के ने नायलॉन की रस्सी से महिला का गला घोंट कर हत्या कर दी. आरोपियों ने शव के साथ दुष्कर्म की बात भी कबूली. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में धारा 302 और 376 के तहत कार्रवाई की जारी है.

दुर्ग की महिला ओमान में बंधक, वीडियो जारी कर पीड़िता ने प्रशासन से की मदद की गुहार
बेमेतरा में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, जीजा ने ही कराई थी साले की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
कांकेर में हत्यारे पति का सुराग तालाब से मिला
Last Updated : Feb 6, 2024, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details