बालोतरा: पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले में एक किशोर को निरुद्ध किया है. उससे एक किलो अफीम का दूध भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि तस्करी का यह खेल जोधपुर की सेंट्रल जेल से चल रहा है.
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने मंगलवार को बताया कि जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चला रखा है. इसी के तहत पचपदरा थाना पुलिस की टीम ने अवैध अफीम तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 1.023 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक किशोर को पुलिस संरक्षण में लेकर निरुद्ध किया.
पढ़ें: अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख का अफीम बरामद
जोधपुर की सेंट्रल जेल से हो रही थी अफीम तस्करी: एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सामने आया कि अफीम तस्करी का यह सारा खेल जोधपुर की सेंट्रल जेल से चल रहा था. उन्होंने बताया कि निरुद्ध किया गया बाल अपचारी जोधपुर सेंट्रल जेल के बंदी घेवरराम की गाइडेंस में अफीम तस्करी का काम कर रहा था.
जेल में चलाया सर्च अभियान: एसपी ने बताया कि इस पर जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देशानुसार केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान विचाराधीन बंदी घेवरराम से एक मोबाइल के जले हुए अवशेष और एक चालू मोबाइल बरामद किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जोधपुर के रातानाड़ा थाने की ओर से अलग से मुकदमा दर्ज कर जांच कार्रवाई की जा रही है.