बलौदाबाजार पुलिस ने किया हनी ट्रैप के आरोपी को गिरफ्तार, पुलिस को मिली चार दिनों की रिमांड - honey trap accused arrested - HONEY TRAP ACCUSED ARRESTED
बलौदाबाजार पुलिस ने पांच महीने से फरार चल रहे हनी ट्रैप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर हनी ट्रैप का गंभीर आरोप है. पुलिस के मुताबिक ''कोर्ट से आरोपी की चार दिनों की रिमांड मिली है. रिमांड अवधि में पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी. जो दो आरोपी अभी भी फरार हैं उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा''.
बलौदाबाजार: बलौदाबाजार पुलिस ने हनी ट्रैप के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़ा गया युवक पांच महीनों से फरार चल रहा था. पुलिस का कहना है कि ''युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. युवक के रायपुर में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर युवक को धरदबोचा''. पुलिस के मुताबिक ''हनी ट्रैप केस में पकड़ा गया युवक मास्टरमाइंड है''. पुलिस ने बताया कि युवक को सायरब सेल की मदद से पकड़ा गया. पकड़े जाने के बाद युवक को बलौदाबाजार लाया गया है. पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है''.
हनी ट्रैप का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
कोर्ट में किया पेश:हनी ट्रैप के आरोपी युवक को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पुलिस ने पेश किया है. कोर्ट ने युवक को चार दिनों की रिमांड पर भेजा है. पुलिस का कहना है कि''हनी ट्रैप के केस में अभी दो लोग फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी होना बाकि है. अभी तो पुलिस की गिरफ्तार में सिर्फ मास्टरमाइंड आया है. जल्द ही बाकि के दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा''. गिरफ्तारी के बाद युवक को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
''बलौदाबाजार ब्लैकमेलिंग केस के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी रायपुर में छिपा हुआ है. सूचना मिलने के बाद हमारी सायबर सेल की टीम लोकेशन में पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. रायपुर से सोमवार रात को युवक को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. न्यायालय से पुलिस को 4 दिन की पुलिस रिमांड मिली है. बाकि के 2 आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेंगे. फिरहाल पुलिस मास्टरमाइंड से पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा करने में जुटी है''. - अभिषेक सिंह, एएसपी, बलौदाबाजार
''महिला और उसके साथी मिलकर पूरा गिरोह चलाते थे. पैसे वालों को ये लोग निशाना बनाते थे और उनसे रकम की वसूली किया करते थे. पूरे गिरोह का खुलासा हो चुका है. गिरोह के जो बाकि लोग फरार हैं उनको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. आरोपी को रायपुर से पकड़ा गया है. आज कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड हमें 31 तारीख तक की मिली है'' - अजय झा, थानाप्रभारी, सिटी कोतवाली, बलौदाबाजार
हनी ट्रैप केस में मिली चार दिनों की रिमांड:कोर्ट ने सुनवाई के दौरान चार दिनों की रिमांड पर आरोपी को भेज दिया है. रिमांड अवधि में पुलिस की टीम अब पूरे मामले को लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस की टीम ये भी जानने की कोशिश करेगी कि आरोपी के दो और साथी कहां छुपे हुए हैं. आरोप है कि ''पकड़ा गया शख्स पहले लड़कियों को अपने झांसे में लेता था फिर उससे पैसों की वसूली किया करता था''.