छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार हिंसा: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पेशी - BALODABAZAR ARSON CASE

बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को आज राहत मिलेगी या नहीं. कुछ देर में CJM कोर्ट में फैसला होगा.

BALODABAZAR ARSON CASE
देवेंद्र यादव की पेशी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2024, 12:33 PM IST

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की आज CJM कोर्ट में बाहरवीं पेशी होगी. इससे पहले 21 अक्टूबर को कोर्ट ने 4 नवंबर तक देवेंद्र यादव को न्यायिक रिमांड पर भेजा था. आज विधायक की रिमांड खत्म हो रही है. बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. संभावना है कि, देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार में CJM जज के सामने पेश किया जा सकता है.

विधायक देवेंद्र यादव की पेशी आज: विधायक देवेंद्र यादव के वकील अनादि शंकर मिश्रा ने बताया कि देवेंद्र यादव की रिमांड आज खत्म हो रही है. आज उनकी CJM कोर्ट में पेशी हैं. वकील ने कहा कि इस घटना को 70 से ज्यादा दिन बीत गए हैं. लेकिन पुलिस ने अब तक कोई चालान पेश नहीं किया है. क्योंकि पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है. वकील ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पेशी CJM कोर्ट में ना आकर सेंट्रल जेल से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही हैं.

देवेंद्र यादव को पुलिस रिमांड दिए जाने पर आपत्ति दर्ज की जाएगी और चालान पेश करने की कहा जायेगा. ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ बलौदाबाजार CJM न्यायालय में जोड़ा जाएगा. दो बेल खारिज हो चुकी हैं और अब हाई कोर्ट में हमारे वकील ने जमानत के लिए आवेदन किया हैं जिस पर 13 नवंबर को सुनवायी होगी.- अनादि शंकर मिश्रा, विधायक देवेंद्र यादव के वकील

बलौदाबाजार हिंसा के बाद देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी और पेशी पर नजर:

  • देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी -17 अगस्त
  • 17 अगस्त की देर रात देवेंद्र यादव की CJM कोर्ट बलौदाबाजार में सुनवाई
  • सेंट्रल जेल से ऑनलाइन VC कनेक्ट कर हुई पेशी
  • देवेंद्र यादव की दूसरी पेशी - 20 अगस्त
  • देवेंद्र यादव की तीसरी पेशी- 27 अगस्त
  • 3 सितंबर को चौथी पेशी
  • 9 सितंबर को पांचवी पेशी
  • 17 सितंबर को छठवीं पेशी
  • 30 सितंबर को सातवीं पेशी
  • 3 अक्टूबर को आठवी पेशी
  • 5 अक्टूबर को नवमी पेशी
  • 7 अक्टूबर को दसवीं पेशी
  • 21 अक्टूबर को ग्यारवीं पेशी
बलौदाबाजार में बड़ा हादसा, मंत्री के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- हिंदू एक नहीं, नक्सलवाद से ज्यादा खतरनाक धर्मांतरण
छत्तीसगढ़ में अपराध का चल रहा सीरियल, कांग्रेस का आरोप, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details