बलौदा बाजार में बच्चों से किताब दुकानदार वसूल रहे दोगुनी कीमत, स्कूल भी लगा कमीशनखोरी का आरोप - Baloda Bazar Book shopkeepers
Baloda Bazar बलौदा बाजार में पालकों की जेब पर डाका डालने का काम किताब दुकान के मालिक कर रहे हैं. पालकों का आरोप है कि किताब की असली कीमत से ज्यादा पैसों की वसूली की जा रही है. charging double price from students
बलौदा बाजार:शहर में किताब दुकान चलाने वाले दुकानदार पर पालकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पालकों का कहना है कि स्कूल संचालकों की मिलीभगत से दुकानदार उनसे दोगुनी कीमत किताबों की वसूल रहा है. कितान की जितनी कीमत से उससे ज्यादा कीमत के टैग उसके ऊपर चिपकाए जा रहे हैं.
किताबों की दोगुनी कीमत वसूली जा रही: लूट का खुलासा तब हुआ जब एक पालक बच्चे के लिए किताब खरीदकर घर पहुंचा. घर में बच्चे ने जब किताब की कवर हटाई तो देखा कि प्राइस टैग के नीचे एक और प्राइस टैग लगा है. किताब को जब ठीक से चेक किया गया तो पता चला की नीचे वाली प्राइस टैग कम कीमत की थी. कम कीमत के ऊपर ज्यादा कीमत की टैग चस्पा कर दी गई. पालकों ने अब इस बात की शिकायत कलेक्टर और उपफोक्ता फोरम में की है. कुछ पालकों ने मामले की शिकायत जीएसटी दफ्तर में जाकर की है. पालकों का कहना है कि जिस पुस्तक भंडार ने ये गड़बड़ी और धोखाधड़ी की है उसपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
मामला गंभीर है. पालकों ने आकर इस बात की शिकायत की है कि उनसे ज्यादा पैसे किताब के वसूले जा रहे हैं. एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी ने नेतृत्व में टीम बनाकर जांच की जा रही है. अगर किसी ने गड़बड़ी की है और शिकायत सही है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. - के एल चौहान, कलेक्टर, बलौदा बाजार
यूनिफॉर्म और किताबों के नाम पर ठगी का आरोप: ये कोई पहला मामला नहीं है जब दुकानदार के खिलाफ कीमत से ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगा है. स्कूलों की मनमानी और दुकानदारों की मनमर्जी का खामियाजा अक्सर पालकों और उनके बच्चों को भुगतना पड़ता है. पालकों की हमेशा से ये शिकायत रही है कि स्कूल यूनिफार्म और किताब के नाम पर उनको हमेशा से ही ठगा जाता रहा है.
आरोपी बुक डिपो की सफाई का इंतजार:इस पूरे मामले में जिस बुक डिपो पर पालकों और छात्रों ने आरोप लगाए हैं उसका पक्ष सामने नहीं आया है. बुक डिपो की ओर से जब भी कोई सफाई आएगी तो हम उसका पक्ष भी सबके सामने रखेंगे.