बलौदा बाजार: पंचायत चुनाव को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली. युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी लोकतंत्र के महापर्व में अपना वोट डालने के लिए पहुंचे. मतदान के दौरान सबसे अच्छी तस्वीर जनपद पंचायत शिमगा से आई जहां दूल्हे ने सात फेरे लेने से पहले मतदान किया. दूल्हे ने न सिर्फ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया बल्कि लोगों को भी अपना वोट जरुर डालने की अपील की.
सात फेरे से पहले दूल्हे ने डाला वोट: जनपद पंचायत शिमगा के करही गांव के रहने वाले गुलशन दास मानिकपुरी का आज विवाह होना था. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. परिवार के लोग बारात निकालने की तैयारियों में जुटे थे. इसी बीच गुलशन ने घर वालों को बताया कि वो वोट डालने जा रहे हैं. गुलशन के परिवार वालों ने भी उनके फैसले की तारीफ की. परिवार वालों ने कहा कि परिवार की गाड़ी की जिम्मेदारी उठाने से पहले मताधिकार का कर्तव्य जरुर निभाएं.
शादी का दिन जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन होता है, लेकिन लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हमारा मत भी बहुत महत्वपूर्ण है. मैं सभी से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरुर से जरुर करें. लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें - गुलशन दास मानिकपुरी, दूल्हा