छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की शिकायत, पुलिस ने लोगों से की ये अपील - Balod police Active - BALOD POLICE ACTIVE

बालोद में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट से लोगों में नाराजगी है. आज सर्व हिंदू समाज बालोद सिटी कोतवाली पहुंचा और जमकर नारेबाजी कर लिखित शिकायत भी दर्ज कराई.

BALOD POLICE ACTIVE
बालोद पुलिस अलर्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2024, 5:04 PM IST

बालोद पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अलर्ट (ETV BHARAT)

बालोद: सर्व हिंदू समाज ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट को लेकर सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. सर्व हिंदू समाज के लोगों का मानना है कि ऐसे पोस्ट करने वाले लोगों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

सर्व हिंदू समाज ने मांग किया है कि युवक को बुलाकर थाने में माफी मांगी जाए और मंदिर के सामने जाकर भी माफी मांगी जाए.

''अगर इस तरह के और मामले आए तो ऐसे करने वाले लोगों के हौसले बढ़ते जाएंगे.'': तरूण राठी

''धर्म चाहे कोई भी हो धार्मिक भावनाएं आहत करने से लोगों को बचना चाहिए.'' : शरद ठाकुर

बालोद पुलिस ने घटना पर क्या कहा ?: एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि ''कल भी एक विशेष समुदाय के लोगों ने शिकायत की थी. आज भी एक समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की शिकायत की है. लगातार पुलिस नजर बनाए हुए है. ''एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने कहा कि ''लोगों से भी अपील की जा रही है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी भी चीज को फार्वर्ड करने से पहले, अपनी व्यक्तिगत राय देने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हो. उसके बाद ही किसी चीज को पोस्ट करें या फार्वर्ड करें.''

''क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें और सभी की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखें.''-देवांश सिंह राठौर, एसडीओपी, बालोद

शांति समिति की बैठक: कल शांति समिति की बैठक भी बुलाई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में समाज के लोगों को आश्वासन दिया गया है कि विवादित टिप्पणी करने वाले युवक से शिकायत के आधार पर माफीनामा कराया जाएगा.

बालोद की खूनी लव स्टोरी, एकतरफा प्यार में जिगरी यार का मर्डर, नाबालिग की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार

बालोद पुलिस की नेक पहल, गुम हुए मोबाइल लोगों को लौटाए

bemetara violence: कवर्धा में कलेक्टर और एसपी ने जिले में शांति बनाए रखने की अपील की

ABOUT THE AUTHOR

...view details